नलजल योजना को लेकर अभाविप करा रहा सर्वे, 70 प्रतिशत स्थानों पर नहीं आ रहा पानी

जासं अररिया रविवार को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में नल जल योजना को लेकर अखिल भारती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:15 PM (IST)
नलजल योजना को लेकर अभाविप करा रहा सर्वे, 70 प्रतिशत स्थानों पर नहीं आ रहा पानी
नलजल योजना को लेकर अभाविप करा रहा सर्वे, 70 प्रतिशत स्थानों पर नहीं आ रहा पानी

जासं, अररिया: रविवार को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में नल जल योजना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री सागर झा ने की। अभाविप द्वारा सर्वे कराया जा रहा है।बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के साथ साथ समाज के हितों के लिए भी संघर्ष करते आया है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें उनका सोच है कि देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पानी प्राप्त हो यह उनका मौलिक अधिकार है। इसी के कारण सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत गांव हो या शहर सभी जगह पाइप बिछाकर नल की व्यवस्था कराया गया। जहां पर पाइप नहीं बिछा है वहां पर भी पाइप बिछाने का कार्य प्रारंभ है या प्रारंभ होने वाला है। एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई अररिया द्वारा परिषद कार्यकर्ताओं से सर्वे कराया गया कि नल जल योजना सफल हुआ है या नहीं। जहां-जहां नल लग चुका है उसमें लगभग 70 प्रतिशत स्थानों पर पानी नहीं आता है। यदि पानी आता भी है तो इतना गंदा होता है कि उसे उपयोग करने पर आदमी बीमार पड़ जाएगा। कुछ जगह नल जल योजना सफलतापूर्वक काम कर रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में ही अगर सर्वे कराया जाए तो नल जल योजना कितना सफल हुआ है इसका पोल खुल जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि परिषद कार्यकर्ताओं का एक टीम आगामी 30 नवंबर को इस मामले पर अररिया के पीएचइडी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर से वार्ता करेंगे। यदि इस पर शीघ्र उचित कदम नहीं उठाया गया तो परिषद को बाध्य होकर समाज हित के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बैठक में प्रीति पायल, मनीष कुमार विश्वास, शिवम झा, प्रिस कुमार, गोविद कुमार मंडल, अंकित कुमार झा, अनुभव कुमार, अंकित यादव, बाबूलाल, अमित कुमार यादव, अमन कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी