मतदाता पूछ रहे मुखिया जी से सवाल, पांच साल कहां थे जनाब

ज्योतिष झा जोकीहाट (अररिया) पंचायत चुनाव को लेकर घमासान जारी है। लेकिन जनता का सबसे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:47 PM (IST)
मतदाता पूछ रहे मुखिया जी से सवाल, पांच साल कहां थे जनाब
मतदाता पूछ रहे मुखिया जी से सवाल, पांच साल कहां थे जनाब

ज्योतिष झा, जोकीहाट, (अररिया): पंचायत चुनाव को लेकर घमासान जारी है। लेकिन जनता का सबसे अधिक सवाल से निवर्तमान मुखिया को रूबरू होना पड़ रहा है। मतदाताओं के सवाल का मुखिया जी के पास कोई जबाव नहीं होता है। कहीं मान सम्मान की बात तो कहीं अनदेखी करने की बात मतदाता मुखिया जी से पूछ रहे हैं। मतदाताओं के प्रश्न का उत्तर देने में मुखिया जी के पसीने छूट रहे हैं। कहीं, पंचायतों में मनरेगा, सात निश्चय, पंद्रहवीं वित्त, पंचम वित्त, प्रधानमंत्री आवास में अनदेखी का सवाल उठा रहे हैं। खासकर ऐसे पंचायत जहां पांच वर्षों तक मुखिया जी के इर्द-गिर्द दलाल घूमते रहे। विकास कार्य दलालों के इशारे पर हुआ ऐसे पंचायत में मुखिया को चुनाव में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। मतदाता यह भी कह रहे हैं कि जो लोग पांच साल तक मलाई खाया उन्हीं से वोट मांगिए। जो हमको नही पहचाना उन्हें हम नहीं पहचानते हैं। मतदाताओं के ऐसे सवालों से मुखिया जी की जीत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पंचायत चुनाव के विशेषज्ञों का मानना है कि पांच साल मतदाताओं को मान सम्मान नहीं देने वाले मुखिया प्रत्याशियों के सामने चुनावी नैया पार लगने में बाधा दिख रहा है। जोकीहाट के एक पंचायत में मुखिया जी बड़ी खुशी खुशी गांव में घूम रहे थे। वे फीलगुड में थे कि उन्होंने विकास का बहुत सारा काम किया है। लेकिन गांव पहुंचते ही मतदाता मुखिया जी पर टूट पड़े। कहा कि मेरे पिताजी बीमार थे। कई बार सूचना दी लेकिन आप मदद तो दूर देखने तक नहीं आए। किसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में सहायक और वार्ड सदस्य बीस हजार जबरन ले लिया आपसे कहा तो आपने कहा कि उपर कमीशन लगता है। आज फिर किस मुंह से वोट मांगने आए हैं। मुखिया जी इन प्रश्नों के बौछार से मन हीं मन परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी