कालाबाजारी की शिकायत पर खाद दुकान का किया गया निरीक्षण

संसू कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायत पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:52 PM (IST)
कालाबाजारी की शिकायत पर खाद दुकान का किया गया निरीक्षण
कालाबाजारी की शिकायत पर खाद दुकान का किया गया निरीक्षण

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायत पर रविवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न खाद दुकानों का निरक्षण किया गया। कृषि विभाग अररिया व कुर्साकांटा द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित मील चौक पर एमएस मंडल खाद बीज भंडार के संचालक अनिल कुमार मंडल पिता कृष्णदेव मंडल की दुकान का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मौजूद कृषि विभाग के पदाधिकारियों को अनियमितता की जानकारी मिली । यह जानकारी देते सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सह परियोजना निदेशक आत्मा मो शाहिद आलम ने बताया कि मंडल खाद बीज भंडार का रविवार को निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीज का रिपोर्ट व भंडार का भौतिक सत्यापन में काफी असमानता पायी गयी। उन्होंने बताया कि दुकान का भौतिक निरीक्षण में यूरिया एनएफएल 15 बैग, अमोनियम सल्फेट 36 बैग,डीएपी 23 बैग, एमओपी 87 बैग व एनपीके 06 बैग उपलब्ध था तो वहीं पीओएस मशीन के अनुसार उर्वरक का स्टॉक युरोय 228 बैग, डीएपी 29 बैग,इम्पोर्टेड डीएपी दो बैग, अमोनियम सल्फेट 37 बैग प्राप्त हुआ जिसमें भौतिक उपलब्धता व पीओएस मशीन के सत्यापन में काफी अंतर पाया गया । उन्होंने बताया कि स्टाक की तुलना में यूरिया 22 बैग अधिक मिला । बताया कि डीएपी की बिक्री 6 बैग लेकिन बिक्री पंजी में 12 बैग दर्ज है। वहीं एमओपी चालान के अनुसार एक सौ बैग प्राप्त हुआ है लेकिन भौतिक सत्यापन में 87 बैग एमओपी पाया गया । जो कि उर्वरक का अवैध रूप से बिक्री करना व रखना उर्वरक अधिनियम 1985 का उल्लंघन है । उन्होंने बताया कि मंडल खाद बीज भंडार के संचालक अनिल कुमार मंडल पिता कृष्णदेव मंडल के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में केस दर्ज कराया गया है। निरीक्षण में कृषि समन्वयक सिकटी मो नैयर आलम व प्रखंड कृषि समन्वयक कुर्साकांटा बरुण कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी