अपहरण के विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क को किया जाम, टायर जलाकर प्रदर्शन

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात नाबालिग किशोर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:41 PM (IST)
अपहरण के विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क को किया जाम, टायर जलाकर प्रदर्शन
अपहरण के विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क को किया जाम, टायर जलाकर प्रदर्शन

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की देर शाम ढोलबज्जा फारबिसगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क मार्ग के बीचो-बीच टायर जलाकर प्रदर्शन किया इस दौरान लगभग चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। आक्रोशित ग्रामीण पीड़ित स्वजनों के साथ नाबालिग की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह, सीओ संजीव कुमार थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वहीं सूचना पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इधर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाते हुए अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया है। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना नही है। घटनास्थल पर मौजूद सांसद प्रदीप सिंह एवं विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि कुछ बदमाश युवकों के द्वारा नाबालिक युवती की अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद थाना जा रहे उसके भाई एवं अन्य युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। हालांकि इसे हत्या भी बताया जा रहा है लेकिन यह जांच का विषय है। सासंद ने कहा कि ग्रामीण काफी आक्रोशित थे नाबालिग किशोरी की पुलिस के द्वारा बरामद भी कर ली गई है। जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। ग्रामीण घटना को लेकर काफी आक्रोशित है उनका आक्रोश स्वभाविक है। लेकिन उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया जाने का प्रयास किया जा रहा है। वही विधायक ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह सुबह से ही पीड़ित के आवास पर मौजूद हैं। जो भी सहायता मिलना चाहिए उन्हें अविलंब मुहैया करा दिया गया है। मृतक के स्वजनों को चार लाख का मुआवजा भी मिलना है। कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ग्रामीणों के सहयोग व प्रशासन की सक्रियता से मामला शांत हो गया है।

chat bot
आपका साथी