रैक की कमी से जोगबनी कटिहार दो जोड़ी ट्रेन रद होने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) रेलवे कटिहार डिविजन के द्वारा जोगबनी कटिहार के दो जोड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:31 PM (IST)
रैक की कमी से जोगबनी कटिहार दो जोड़ी ट्रेन रद होने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी
रैक की कमी से जोगबनी कटिहार दो जोड़ी ट्रेन रद होने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): रेलवे कटिहार डिविजन के द्वारा जोगबनी कटिहार के दो जोड़ी ट्रेन को रैक की कमी से रद किए जाने के फैसले के बाद क्षेत्र के लोगों में मायूसी है। मालूम हो कि रेलवे के द्वारा जोगबनी कटिहार रेलखंड पर दो दिन पहले ही पूर्व से चल रहे दो जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेन के अलावे चार जोड़ी ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई थी और ट्रेन शुक्रवार से चलना था। लेकिन इससे पहले ही पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के द्वारा रैक की कमी बताते हुए रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेन को रद्द करने का घोषणा कर दिया गया। मामले में एक कटिहार डिवीजन के डीआरएम आपरेशन ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि नई ट्रेन चलाई जाने के लिए पांच जोड़ी डेमू रैक होनी आवश्यक है लेकिन फिलहाल मंडल में अभी तीन रेक ही उपलब्ध है। जल्द ही एक रैक आने की संभावना है।जिसके कारण दो जोड़ी ट्रेन रद करने का निर्णय लिया गया है। दो जोड़ी ट्रेन रद्द हो जाने के घोषणा के पश्चात दुख प्रकट करते हुए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, डीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण कुमार, रेलवे कंज्यूमर फोरम के सदस्य बिनोद सरावगी एवं बिहार रेल दैनिक यात्री संघ के केंद्रीय सदस्य बच्छराज राखेचा, जदयू नेता रमेश सिंह, पवन मिश्रा आदि ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि कटिहार डिविजन रेलवे का निर्णय

दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व में जोगबनी कटिहार रेल खंड पर सात जोड़ी ट्रेन चल रही थी। कोरोना महामारी के दौरान इस क्षेत्र के लोग ट्रेन की समस्या से परेशान रहे हैं। महामारी में कमी के बाद अन्य जगह पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद लगातार जोगबनी कटिहार रेल खंड पर डेमू ट्रेन बढ़ाने की मांग हो रही थी और बढ़ाने का घोषणा भी किया गया। लेकिन घोषणा के एक दिन बाद ही क्षेत्र के लोगों के साथ छल करते हुए दो जोड़ी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। कटिहार डिविजन रेलवे ने बिना मुकम्मल तैयारी किए हुए ट्रेन चलाई जाने की घोषणा कर दी और लोगों को मायूस कर दिया है। लोगों ने जल्द से जल्द दो जोड़ी ट्रेन को पुन: शुरू किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी