फारबिसगंज शहर में दुर्गा पूजा को लेकर लागू होगा विशेष ट्रैफिक प्लान

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज शहर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़-भाड़ व जाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:24 PM (IST)
फारबिसगंज शहर में दुर्गा पूजा को लेकर लागू होगा विशेष ट्रैफिक प्लान
फारबिसगंज शहर में दुर्गा पूजा को लेकर लागू होगा विशेष ट्रैफिक प्लान

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज शहर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़-भाड़ व जाम की समस्या को देखते हुए आज शहर में अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। विशेष ट्रैफिक प्लान को लेकर थाना परिसर में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं डीएसपी रामपुकार सिंह ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि मुख्य मार्ग सदर रोड पोस्ट आफिस चौक से लेकर फारबिसगंज थाना तक एवं सुभाष चौक से लेकर ज्योति सिनेमा मोड़ तक शाम 5 बजे से रात्रि 2 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। दोनों मार्ग में छोटे से लेकर बड़े वाहन को पुर्णत: प्रतिबंध कर दिया गया है। पकडे़ जाने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। वही ट्रैफिक प्लान को लेकर शहर में तीन अस्थाई वाहन पड़ाव भी बनाए गए हैं। जिससे वाहन चालकों को किसी परेशानी न उठाना पड़े और आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे। उक्त जानकारी देते हुए डीएसपी राम पुकार सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी व समस्या नहीं हो इसको लेकर शहर में तीन अस्थाई वाहन पड़ाव बनाए गए हैं। जिसमें पहला बस स्टैंड में दूसरा गौशाला के सामने एवं गोढियारी चौक पर बनाया गया है। बाहर के वाहनों के आवागमन के लिए एक वैकल्पिक रास्ता भी बनाया गया है जो कॉलेज चौक से गोढि़यारी चौक जाते हुए कस्टमर कार्यालय को जोड़ती है। बाहर से आने वाले वाहन इस रास्ते का प्रयोग करेंगे। डीएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़क पर छेड़खानी करने वाले लोगो के साथ पूरी सख्ती के साथ प्रशासन निपटेगी साथ ही पूजा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस पदाधिकारी गश्त करेंगे। एसडीओ ने शहर के लोगो से अपील किया है कि पूजा के दौरान अपने वाहनों को बाहर नहीं निकाले ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओ को घूमने में कोई असुविधा नही हो। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ व डीएसपी के अलावे सीओ संजीव कुमार, नप ईओ दीपक झा, प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी