अररिया प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी

संसू अररिया पांचवें चरण के चुनाव में रविवार को अररिया प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में चु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:05 AM (IST)
अररिया प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी
अररिया प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी

संसू, अररिया: पांचवें चरण के चुनाव में रविवार को अररिया प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में चुनाव हो रहा है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।अररिया प्रखंड में कुल तीस मुखिया ,तीस सरपंच ,तैंतालीस समिति ,428 वार्ड सदस्य ,428 पंच और चार जिला परिषद सदस्य कुल 963 पद के लिए आज चुनाव हो रहा है, जिसमें कुल 39 पंच निर्विरोध चुने गए है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अररिया प्रखंड में कुल तीस पंचायत है। जिसमे विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। विभिन्न पंचायतों में चुनाव मैदान में कुल 4273 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। चुनाव के लिए कुल 462 बूथ बनाए गए हैं।उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कुल महिला मतदाता एक लाख पचीस ह•ार और पुरुष मतदाता एक लाख चौंतीस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार अररिया प्रखंड में नौ थर्ड जेंडर भी वोट में शामिल होंगे ।बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि अररिया प्रखंड में पांचवें चरण में मतदान हो रहा है ।वोटो की गिनती 26 अक्टूबर को अररिया मार्केटिग यार्ड में होगा। उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर मतदान कर्मी पहुंच चुके है।मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

-------

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी 462 मतदान केंद्रों पर चुनाव: डीएम

पंचम चरण में अररिया प्रखंड में मतदान की तिथि निर्धारित है तथा मतगणना की तिथि 26 व 27 अक्टूबर 2021 को निर्धारित है। इस प्रखंड में पंचायतों की कुल संख्या 30 है। जिसके अंतर्गत 428 मूल मतदान केंद्र तथा 34 सहायक मतदान केंद्र कुल- 462 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 228 है। कुल मतदाताओं की संख्या 264177 जिसमें पुरुष मतदाता 136945 तथा महिला मतदाता 127223 एवं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 09 है।

मतदान कार्य में कुल 3036 कर्मियों को लगाया गया है। कुल पीसीसीपी दल की संख्या 244, क्लस्टरों की संख्या 26, कुल सेक्टरों की संख्या 70, कुल जोन कि संख्या 8 एवं सुपर जोन की संख्या 3 है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) -सह- जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनियुक्ति सभी पीसीसीपी दल, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अररिया कालेज प्रांगण में ब्रीफिग बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या:- 06453-222309 तथा अनुमंडल स्तर पर 06453-222070 एवं प्रखंड स्तर पर दूरभाष संख्या 6202271440/ 7643979791 पर संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी चीज की आवश्यकता हो उसे तुरंत पूरा किया जाएगा।दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण अररिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू किया गया है। जिसके तहत मतदान तिथि को प्रात: 7:00 बजे से मतदान समाप्ति अवधि तक मतदान केंद्रों के 200 मीटर परिधि में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे तथा हथियार, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।मतदान के क्रम में मतदान केंद्रों के आसपास वाहनों का परिचालन निषेधाज्ञा लागू रहेगी, मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर रोक लगाया गया है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम रिप्लेसमेंट सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ मतदान के बाद ईवीएम एवं मतपेटी को मतगणना केंद्र स्थल बाजार समिति अररिया में सुरक्षित ढंग से जमा करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित प्रस्थान कर गए हैं, इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया शैलेश चंद्र दिवाकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक अनिल झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी