भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी आज, मंदिर को सजाने में लगे लोग

जागरण संवाददाता अररिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारी पूर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:27 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी आज, मंदिर को सजाने में लगे लोग
भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी आज, मंदिर को सजाने में लगे लोग

जागरण संवाददाता, अररिया: शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है। लोग अपने अपने कल कारखानों की साफ सफाई कर रहे हैं। फूल मालाओं व रंग बिरंगी झालरों से बाजार पट गया है। वहीं भगवान विश्वकर्मा की फोटो से भी दुकानें सज गई है। जगह जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर शुक्रवार को पूजा अर्चना की जाएगी। शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित घोड़ा स्टैंड के पास विश्वकर्मा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। एक तरफ विश्वकर्मा पूजा तो दूसरी तरफ गणपति महोत्सव को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोग दुकानों को सजा रहे हैं। विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक दिन पूर्व से ही घर-घर तैयारी शुरू हो गयी। लोगों ने अपने घरों में रखे मशीन, वाहन, एवं इलेक्ट्रानिक समान की साफ-सफाई करने में लगे है। ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर भक्तिमय बन गया है। संसू, रेणुग्राम के अनुसर जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुक्रवार को है जिसको लेकर मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रुप देने में जुटे है। पूजा पंडालों का निर्माण भी अंतिम चरण में है। पूजा एक दिन पूर्व पूजन सामिग्री, फूल की मालाएं, फल आदि की खरीद बिक्री को लेकर हाट बाजारों में काफी चहल पहल देखी गई। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। मोटर गैराजों की साफ सफाई के बाद उसे आकर्षक ढंग से सजाने संवारने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। कही कही पूजा पंडाल बन कर तैयार है। सर्वत्र उत्साह देखा जा रहा है।

संवाद सूत्र, फुलकाहा के अनुसार विश्वकर्मा पूजा शुक्रवार को घूम-धाम से मनायी जायेगी। विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक दिन पूर्व से ही घर-घर तैयारी शुरू हो गयी। लोगों ने अपने घर में रखे मशीन, वाहन, एवं इलेक्ट्रॉनिक समान की साफ-सफाई की। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के सागर चौक, पुरानी बाजार, पावर ग्रिड, बाजार, सुरसर, कन्हैली, देवीगंज, बढ़ेपारा, मिरदौल, गोखलापुर एवं फुलकाहा थाना क्षेत्र के फुलकाहा बाजार सहित कई जगहों पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दर्जनों जगहों पर पंडाल बनाये गये हैं। पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए कई तरह के इलेक्ट्रानिक सजावट लगाये गये हैं। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में होती है पूजा। फुलकाहा थाना क्षेत्र, बसमतिया ओपी क्षेत्र एवं घुरना थाना क्षेत्र सहित कई जगहों पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा बैठाकर लोग धूम-धाम से पूजा करते है। भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर सभी लोग अपने -अपने वाहन को साफ कर रंग रोगन करने में लगे। वहीं मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडाल का निर्माण भी कराया जा रहा है। मूर्तिकारों के यहां से प्रतिमा ले जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। लोग स्थानीय बाजारों में पूजा की सामग्री, फल-फूल की खरीदारी करने में लगे रहे। बाजारों में पूजा सामग्री एवं फल-फूल, मिठाई आदि की दुकानें सजी रही। इस अवसर पर कहीं कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया है। नरपतगंज, फुलकाहा, घुरना एवं बसमतिया बाजारों में पूजा सामग्रियों का मूल्य अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक बढ़ी रही।

chat bot
आपका साथी