लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधी को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द

संसू कुर्साकांटा (अररिया) शनिवार को कुर्साकांटा मील चौक के आगे जागीर पिपरा जाने वाली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:29 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:29 AM (IST)
लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधी को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द
लोडेड पिस्तौल के साथ तीन अपराधी को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): शनिवार को कुर्साकांटा मील चौक के आगे जागीर पिपरा जाने वाली सड़क पर शैतान चौक के पूर्व कब्रिस्तान के निकट लोडेड पिस्टल के साथ तीन अपराधी को पकड़कर ग्रामीणों ने कुर्साकांटा पुलिस के सुपुर्द किया । मिली जानकारी अनुसार तीनों अपराधी बिना नंबर की हीरो होंडा बाइक से जागीर पिपरा की ओर जा रहा थाद्धलेकिन कब्रिस्तान के पहले ही अपराधियों की बाइक से एक मवेशी को ठोकर लगी। वहीं सड़क से गुजर रहे डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी मो अनवर आलम पिता मो नसीम किसी काम से कुर्साकांटा बाजार आ रहा था। अपराधियों द्वारा लगी मवेशी को ठोकर को लेकर उन्हें ठीक से गाड़ी चलाने की बात कहा। इतना कहते ही अपराधी आग बबूला हो गया । इसके साथ ही तीनों अपराधी मो अनवर आलम को बुरी तरीके से मारपीट करने लगा । शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुये तो काफी मशक्कत के बाद तीनों अपराधियों को ग्रामीणों ने एक पिस्टल व तीन जिदा कारतूस व एक बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ लिया । और तुरंत इसकी सूचना कुर्साकांटा पुलिस को दी। सूचना पाकर कुर्साकांटा पुलिस सदलबल घटना स्थल पहुंचकर अपराधियों को कब्जे में लेकर कुर्साकांटा थाना लाया। ग्रामीणों के अनुसार ये अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे । गिरफ्तार अपराधियों में एक महनार काजीबाग वार्ड संख्या 8 थाना हाजीपुर जिला वैशाली दूसरा कमलदाहा वार्ड संख्या 6 धुनियां टोला सोनापुर निवासी मो अबरार पिता मो सालिक व तीसरा कमलदाहा वार्ड संख्या चार निवासी मो मल्लम हुसैन पिता मो हासिम कमलदाहा शामिल हैं। उक्त मामले में कुर्साकांटा थाना प्रभारी शिवनारायण यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। सूचना पर पहुंचे अररिया सर्किल के इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह कुर्साकांटा पहुंचकर घटना की जानकारी ली । पूछने पर उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि अपराधियों से गहन पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही कुछ किया जा सकता है। ग्रामीणों की सूझबूझ से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधियों को ग्रामीणों का प्रयास ने विफल कर दिया गया । गौरतलब है कि अपराधियों द्वारा कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में आये दिन सरकारी विद्यालय, बंद दुकान, मवेशी, खस्सी बकरी समेत किसान का पटवन के लिये रखा हौंडा समेत अन्य सामानों की चोरी होती रही है । ग्रामीणों के अनुसार ये अपराधी अक्सर किसी ना किसी चोरी या अन्य घटना को अंजाम देते हैं।

chat bot
आपका साथी