संभावित तीसरी लहर, दूसरी लहर से हो सकती है बेहद खतरनाक फिर भी लोग लापरवाह

- कोरोना तीसरी लहर के प्रति लोग नहीं है सचेत शारिरिक दूरी व मास्क का नहीं हो रहा उपयोग। - वैक्सीने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 12:19 AM (IST)
संभावित तीसरी लहर, दूसरी लहर से हो सकती है बेहद खतरनाक फिर भी लोग लापरवाह
संभावित तीसरी लहर, दूसरी लहर से हो सकती है बेहद खतरनाक फिर भी लोग लापरवाह

- कोरोना तीसरी लहर के प्रति लोग नहीं है सचेत शारिरिक दूरी व मास्क का नहीं हो रहा उपयोग।

- वैक्सीनेशन सेंटर में बिना शारीरिक दूरी व मास्क के लोगो की लगी रहती है भीड़।

फोटो नंबर 09 एआरआर 36 से 38

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से हर कोई वाकिफ है। इसे याद करके आज भी कलेजा कांप उठता है। दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। सारे दावे खोखले साबित हुए थे। विशेषज्ञों ने अब तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर दी है। दूसरी लहर के दौरान लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का जो खामियाजा भुगतना पड़ा था, वह तीसरी लहर के दौरान नहीं झेलना पड़े इसको लेकर दावे तो बड़े-बड़े हैं पर जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट नजर आता है। न पुख्ता इंतजाम दिख रहा न ही नियम का पालन हो रहा है। लोग बिना शारिरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क पहनकर बाजारों में समान खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं। प्रशासन के द्वारा भी ना कोई चेकिग अभियान चलाया जा रहा है ना ही लोगों को हिदायत दी जा रही है। नियम की अनदेखी आने वाले समय में लोगों पर भारी पड़ सकती है। फारबिसगंज शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजार में बिना मास्क के लोग सामानों की खरीदारी करते हुए सोमवार को नजर आए। शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर हो या फैंसी मार्केट परिसर, लोगों के चेहरे पर मास्क ना के बराबर दिखा। परवाहा हाट में लोग इस तरह एक दूसरे में सटकर सामान की खरीदारी करते हुए नजर आए जैसे कोरोना का कोई ़खौफ नही है। कोरोना टीकाकरण केंद्रों में भी टीकाकरण के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है, जो शारिरिक दूरी के पालन करने के अनिवार्य निर्देशों के विपरीत है। इस संवेदनशील समय में टीकाकरण के लिए उमड़ती भारी भीड़ से भी खतरा बढ़ गया है। लोगों को घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। इस तरह घंटों लाइन में खड़े रहने और भीड़ बढ़ने से तो कोविड का खतरा और बढ़ सकता है। इनसेट

-------------

यहीं हाल रहा तो हालात पर काबू पाना होगा बेहद मुश्किल - डा. राजीव बसाक। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव कुमार बसाक ने कहा कि देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर, दूसरी लहर की तरह ही बेहद खतरनाक हो सकती है। एक्सप‌र्ट्स की राय है कि दूसरी लहर से सीख लेकर अभी से मुकम्मल तैयारी रहनी चाहिए। जिससे कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाया जा सके। चुनौतियां तमाम हैं। यहीं हाल रहा तो हालात पर काबू पाना इस बार भी मुश्किल होगा। वैक्सीनेशन सेंटर में काफी भीड़ हो रही है शारीरिक दूरी का पालन लोग नहीं कर रहे हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। सेंटर में स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात एक किए हुए लोगों को बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन का डोज दे रहे हैं। लोगों को भी खुद समझना चाहिए की वैक्सीनेशन के साथ-साथ सावधानी व गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है। वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क का उपयोग किए हुए लोगों को ही वैक्सिनेशन के लिए अंदर प्रवेश करने दिया जाए। साथ ही प्रशासन से भी वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस बल देने का मांग किया गया है जिससे शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके। कोट

कोरोना के संभावित तीसरी लहर से सचेत होने की आवश्यकता है। लोग दूसरी लहर में बीमारी से कई अपनों को खो चुके हैं। फिर भी लोग लापरवाह बनकर गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। फारबिसगंज शहर में लोगों को गाइडलइन पालन करवाने हेतु

चेकिग अभियान चलाया जाएगा। बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर लोगों से नगर परिषद कर्मियों के द्वारा जुर्माना भी वसूला जाएगा।

दीपक कुमार झा, इओ

नगर परिषद फारबिसगंज।

chat bot
आपका साथी