अमौना स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

संसू जोगबनी (अररिया) माध्यमिक विद्यालय अमौना में सोमवार को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:54 PM (IST)
अमौना स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
अमौना स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

संसू, जोगबनी (अररिया): माध्यमिक विद्यालय अमौना में सोमवार को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में कुल दस संज्ञानात्मक और असंज्ञानात्मक दो दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व कक्षा दसवीं के छात्र मोहम्मद इमरान तथा मोहम्मद आसीम कर रहे थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय बीएमसी, अमौना के प्रधान शिक्षक राकेश कुमार थे।कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र विश्वास और मुख्य अतिथि राकेश कुमार एवं अन्य द्वारा फीता काटकर की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र विश्वास ने कहा कि कार्यक्रम कक्षा दसवीं के छात्रों के द्वारा दस कार्यक्रम यथा बास्केट पासिग, अभिनय प्रदर्शन, इंडिया टूरिग, फुटबॉल पासिग, बाधा सहित, साईकिल रेस, थ्रो बॉल,लंबी कूद, ऊंची कूद,किम्स गेम करवाया जा रहा इसमें विद्यालय के शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन की महती भूमिका रही है।विद्यालय प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षा सभी के लिए के सिद्धांत पर अपना काम कर रहा है जिसका परिणाम आज छात्रों में नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन कौशल विकसित हुआ है और ऐसे आयोजन करने में सक्षम है।इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के द्वारा किया जाना हमारे लिए गौरव का पल है।हमारी शिक्षा का लक्ष्य की ओर जा रहे हैं।हमसभी चाहते सभी का सर्वांगीण विकास हो। कार्यक्रम की सफलता में खेल प्रभारी बिजेंद्र पासवान, राजीव झा,मुकेश कुमार, नाजरा बानो,सोनी कुमारी चौरसिया, कुमारी सोनी, बबीता कुमारी, ज्योति कुमारी, शबाना प्रवीण, मोहम्मद अजीम,रौशन आरा,अलीमुद्दीन के अलावे छात्रों में रेहान, सब्दुल, खुश आलम,मेहंदी हुसैन, मुस्कान, खुश्बू खातुन, यासमीन, गजाला, लाडली, नेहा के अलावे दर्जनों छात्र सक्रिय थे। अंत में बतौर मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने कहा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों के साथ साथ समाज भी काफी लाभान्वित होते हैं।विद्यालय परिवार धन्यवाद के पात्र हैं।

chat bot
आपका साथी