जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर खिलाड़ी व खेल प्रेमियों की बैठक

संसू अररिया अररिया जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:39 PM (IST)
जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर खिलाड़ी व खेल प्रेमियों की बैठक
जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने को लेकर खिलाड़ी व खेल प्रेमियों की बैठक

संसू, अररिया: अररिया जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की एक बैठक रविवार को कैरियर गाइड एकेडमी कुसियारगांव अररिया में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरीय खिलाड़ी सत्येंद्र नाथ शरण ने की। कोरोना को लेकर पिछले एक साल से जिले में खेलकूद की कोई गतिविधि नहीं हो पा रही है। इस कारण जिला मुख्यालय ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी को अपने बेहतर खेल को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके मनोबल में काफी कमी आई है। इससे उबरने के लिए जिला भर के खिलाड़ी और खेल प्रेमी काफी चितित हैं। पुन: जिला और ग्रामीण इलाकों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए अब लोग प्रयासरत हैं। इसी मकसद को लेकर ये बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आठ सदस्यीय एडहाक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें खुर्शीद खान पप्पू को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा सत्येंद्र नाथ शरण, पीके विश्वास, सिबतेंन अहमद,अमित कुमार ,अनुप कुमार, अजित शामिल है। फिलहाल ये एडहाक कमिटी के निबंधन के लिए नियमावली बनाएगी। साथ ही जिला एवं ग्रामीण इलाके में खेलकूद को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर अलग अलग बैठकें आयोजित करेगी। कमेटी गठन और निबंधन आदि को लेकर जिला पदाधिकारी से भी मुलाकात करेगी। बैठक में जिला में लगातार कई वर्षों से कोई कोई •िाला खेल पदाधिकारी नहीं रहने से भी कठिनाई होने की बात कही। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि •िाले का सबसे लोकप्रिय खेल शुरू से ही फुटबाल रहा है। साथ ही क्रिकेट ,वालीबाल ,कबड्डी को भी बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। फिलहाल कमिटी ने निर्णय लिया कि जल्द ही एक बड़े फुटबाल मैच का आयोजन जिला मुख्यालय में कराया जाएगा। बैठक में नौशाद आलम ,दीपक दास ,सनाउल हक, अजीत कुमार सिन्हा ,आशीष झा ,परवे•ा आलम,आफताब आलम ,मिथुन कुमार ,अफ्फान कामिल ,कुणाल केडिया ,अनूप कुमार ,उज्जवल तरफदार ,राजेन्द्र यादव ,प्रमोद कुमार, पीके विश्वास ,बासु दा ,नूर आलम के अलावा अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी