श्रद्धालुओं ने श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर किया सुंदरनाथ में जलाभिषेक

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में श्रावणी श्रावणी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 11:44 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर किया सुंदरनाथ में जलाभिषेक
श्रद्धालुओं ने श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर किया सुंदरनाथ में जलाभिषेक

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में श्रावणी श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को शिवभक्तों ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया। हालांकि जारी निर्देश के पर मंदिर पूर्ण रूप से बंद है । श्रद्धालुओं द्वारा बोलबम हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश कर बाबा सुंदरनाथ के बंद गर्भगृह के बाहर ही जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

मिली जानकारी अनुसार सुंदरी मठ न्यास समिति द्वारा मंदिर का प्रतिदिन होने वाली प्रात:कालीन पूजा के बाद शिव-पार्वती मंदिर का पट बंद कर दिया जाता है । इसके बावजूद बाबा सुंदरनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था ऐसी की मंदिर के बाहर ही पूजा अर्चना कर उन्हें आत्म संतुष्टि मिली। जो श्रद्धालु मंदिर परिसर नहीं जा सके वे मंदिर के बंद मुख्य द्वार के बाहर ही जलाभिषेक कर वापस लौटे। महंथ सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि जारी निर्देश का पालन करते हुए प्रात:काल लगभग साढ़े चार बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो शिव गंगा के रास्ते मंदिर परिसर में प्रवेश कर पूजा अर्चना की। न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि अन्य वर्ष की सावन पूर्णिमा की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। उन्होंने बताया कि सब कुछ सामान्य रहने पर व कोविड पूर्व सावन माह की पूर्णिमा में यहां पूर्व में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं द्वारा बाबा सुंदरनाथ का जलाभिषेक किया जाता था । इधर सुंदरनाथ धाम सावन माह की पूर्णिमा में पहुंचे फल फूल समेत मिठाई दुकानदार काफी उदास दिखे । उनका कहना है कि इस बार तो व्यवसाय में लागत भी नहीं आ सका। मौके पर न्यास समिति के सचिव नरेंद्र सिंह, विजय केशरी, रामदेव सरदार, भानु सिंह, रामप्रसाद शर्मा, बलराम मंडल, झमेली शर्मा, श्याम राम, गिरानंद साह, दुखाई साह, रामानंद मंडल समेत अन्य सक्रिय दिखे । इधर विधि व्यवस्था को को लेकर कुआडी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार सदलबल मंदिर परिसर में प्रदत्त जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे।

chat bot
आपका साथी