गांवों में परवान चढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी गली-मोहल्ले हो रहे गुलजार

संसू कुआड़ी (अररिया) अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के अंतर्गत सभी 13वें पंचायत के स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:13 AM (IST)
गांवों में परवान चढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी गली-मोहल्ले हो रहे गुलजार
गांवों में परवान चढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी गली-मोहल्ले हो रहे गुलजार

संसू, कुआड़ी (अररिया) अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के अंतर्गत सभी 13वें पंचायत के सभी गांव -गांव, गली-गली व घर-घर ने मुखिया ,सरपंच ,पंचायत समिति, वार्ड पंच, वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भावी उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने गांवों में स्वराज को उतारने से अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लेकर मतदाताओं के हाल-चाल लेने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हो भी क्यों नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घंटी जो बज चुकी है। गांव की गलियों में उसे लेकर चहल-पहल दिख रहे हैं। प्रमुख चौक चौराहों पर भी ऐसी ही रौनक देखने को मिल रही है। चाय की दुकान हो या पान की दुकान हर जगहों पर राजनीतिक चर्चा चल रही है। होटल हो या हाट बाजार कहीं अछूता नहीं है। मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने और लड़ाने वालों के नाम पर कवायद चल रही है।

पड़ोसी प्रखंड भी इससे अछूता नहीं है। मतदाता हैरत में है कि कल तक जो बड़े-बड़े हादसे, मौत, बाढ़ से प्रभावित गांव आदि की घटनाओं में भी किसी भी पीड़ित का हाल जानने व सांत्वना देने उनके घर दरवाजे पर नहीं पहुंचते थे । आज वही दुख-सुख, सर्दी- खांसी में भी हाल चाल पूछने पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं अनपढ़ अज्ञान मतदाताओं में भी इसकी चर्चा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का डंका बजते ही सभी शुभचितक किस मकसद से हाल-चाल पूछने उनके दरवाजे पर देखने को मिल रहे हैं। इस बार गांव के मतदाताओं ने भी इस घड़ी में अपने-अपने पुराने हिसाब पूर्व में किए गए वादों का हिसाब किताब को लिखकर तैयार बैठे हैं। सवाल भी लाजमी है। आखिर अपने हमदर्दो से उन्हें सवाल भी तो करना है। 5 वर्षों तक प्रतिनिधित्व कर चुके प्रतिनिधि राज्य सरकार पर तोहमत मढ रहे हैं। कहते हैं अधूरा काम आगे पूरा होगा। विश्वास देते हैं। राज्य सरकार की ओर से मिलने पर सारा काम पूरा होगा। राजनीति सरगर्मी तेज होती जा रही है। मतदाता अभी चुप्पी साधे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी