स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होगा नरपतगंज में मतदान: डीएम

संसू अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सह- जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:17 AM (IST)
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होगा नरपतगंज में मतदान: डीएम
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होगा नरपतगंज में मतदान: डीएम

संसू, अररिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सह- जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने संयुक्त रूप से नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतदान कर्मियों को संबांधित किया। उन्होंने पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिग बैठक आयोजित की गई। ब्रीफिग बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराना आप सबों का दायित्व एवं कर्तव्य है। मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या:- 06453-222309, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06453 222070 एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 6202271440 / 7643979791 है। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर ससमय नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी चीज की आवश्यकता हो उसे तुरंत सुलभ कराया जाएगा।

मतदान के क्रम में मतदान केंद्रों के आसपास वाहनों का परिचालन, निषेधाज्ञा, शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध, मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर रोक, ईवीएम रिप्लेसमेंट आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ मतदान के बाद ईवीएम एवं मतपेटी को मतगणना केंद्र स्थल बाजार समिति अररिया में सुरक्षित ढंग से जमा करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों के फोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित प्रस्थान कर गए हैं, तथा वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सत प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय, डीआरडीए निदेशक, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे। 22 को होगी मतगणना -

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को चतुर्थ चरण में नरपतगंज प्रखंड में मतदान की तिथि निर्धारित है। साथ ही मतगणना 22 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को होगा है। नरपतगंज में 26 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 216072 जिसमें पुरुष मतदाता 114103 तथा महिला मतदाता 101959 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 10 हैं। त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पदवार संख्या क्रमश: जिला परिषद 4, मुखिया 26, सरपंच 26, पंचायत समिति 38, वार्ड सदस्य एवं पंच 367 है। मतदान कार्य में कुल 2556 कर्मियों को लगाया गया है। कुल मतदान भवनों की संख्या 214, कुल पीसीसीपी की संख्या 231, क्लस्टरों की संख्या 26, कुल सेक्टरों की संख्या 60, जोनल पदाधिकारी कुल 08 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी