फारबिसगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होगा झांकी व परेड, सेनानी व परिजन भी नहीं होंगे शामिल

- कोरोना गाइडलाइन के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल में होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन - अनुमंडल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:45 PM (IST)
फारबिसगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होगा झांकी व परेड, सेनानी व परिजन भी नहीं होंगे शामिल
फारबिसगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होगा झांकी व परेड, सेनानी व परिजन भी नहीं होंगे शामिल

- कोरोना गाइडलाइन के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल में होगा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

- अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हुई बैठक।

फोटो नंबर 05 एआरआर 21

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज के अनुमंडल कार्यालय सभा भवन में गुरुवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न स्कूल के संचालक व पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार भी कोरोना संकट के कारण पूर्व की भांति नहीं होगा। समारोह का आयोजन भव्य पूर्वक किया जाएगा। लेकिन इस बार समारोह में स्काउट व स्कूली बच्चे परेड नहीं करेंगे। वहीं स्वतंत्रा सेनानी एवं उसके परिजनों को भी समारोह में आमंत्रित कर पुरस्कृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह में कम लोगों का ही उपस्थिति होगा। कम से कम भीड़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा। वहीं मास्क व सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का झंडोतोलन निर्धारित समय सुबह 8:30 में कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चे एवं वृद्ध शामिल नहीं होंगे, न हीं कोई झांकी होगी और ना ही कोई परेड का आयोजन होगा। बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व शहर में स्थापित महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में साफ सफाई को लेकर एसडीओ ने नगर परिषद के कार्यपालक दीपक कुमार झा को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करें। एसडीओ ने कहा कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया जाने वाला माल्यार्पण कार्यक्रम में भी बहुत कम ही लोगों की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रभात फेरी व स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। माल्यार्पण कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त टीम एवं वार्ड पार्षद के द्वारा सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। एक ही समय सुबह के 9 बजे सभी स्थानों पर माल्यार्पण होगा। कृषि बाजार प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय गीत और साउंड सिस्टम की जिम्मेदारी मिथिला पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई। हालांकि बैठक के दौरान शहर के कई लोगों ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व अगस्त क्रांति 9 अगस्त की सुबह रन फॉर यूनिटी दौड़ का भी सुझाव दिया गया। स्वतंत्रता दिवस की दोपहर फैंसी मैच के आयोजन की भी बात लोगों ने कही। लोगों के सुझाव पर एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सामरोह पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सुझाव कि वह समीक्षा करेंगे एवं समीक्षा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। इनसेट

--------------

बैठक में यह थे मौजूद -

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक में एसडीओ के अलावा डीएसपी रामपुकार सिंह, 56 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट रोमेश याकूब, अपर एसडीओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा, एमओ प्रवीण चंद्र, समाजसेवी संजय कुमार, वाहिद अंसारी, पंकज झा, अजीत सिन्हा, मनोज कुमार जयसवाल, पीयूष अग्रवाल, डॉ दीपक कुमार, खुर्शीद खान, राजेश बाल्मीकी, राशिद जुनैद, मेराज हुसैन, आयुष अग्रवाल, पांडव कुमार, ओमप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी