बीडीओ ने लिया तैयारी का जायजा आज से होगा नामांकन

फोटो नंबर 25 एआरआर 05 - नामांकन स्थल तक सिर्फ अभ्यर्थी और प्रस्तावक को जाने की है अनुमति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:54 PM (IST)
बीडीओ ने लिया तैयारी का जायजा आज से होगा नामांकन
बीडीओ ने लिया तैयारी का जायजा आज से होगा नामांकन

फोटो नंबर 25 एआरआर 05

- नामांकन स्थल तक सिर्फ अभ्यर्थी और प्रस्तावक को जाने की है अनुमति

- निर्धारित समय पर सभी नामांकन से जुड़े कर्मियों को पहुंचने का सख्त निर्देश

- अंचल कार्यालय से थाना तक आम लोगों के आवागमन के लिए बंद रहेगा मार्ग

संसू, जोकीहाट, (अररिया): आठ दिसंबर को मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज से जोकीहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पदों के लिए नामांकन कार्य शुरू हो रहा है। चुनाव से संबंधित नामांकन की तैयारी के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मु. सिकंदर की अध्यक्षता में सोमवार को सभी कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सीओ अशोक कुमार, सीडीपीओ डा. चांदनी सहित निर्वाचन में प्रतिनियुक्त कर्मियों में कार्यपालक सहायक, एलएस, तकनीकी सहायक व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की गई। बीडीओ ने सभी कर्मियों को

सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन में प्रतिनियुक्त कर्मी हर हाल में निर्धारित समय नौ बजे सुबह अपने अपने काउंटर पर उपस्थित रहेंगे। नामांकन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक चलेगा। हालांकि नामांकन के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी 24 अक्टूबर को ही योगदान दे दिया है। बीडीओ ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान समय पर पहुंच कर अपने अपने पंचायत से संबंधित अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त कर मिलान करते हुए सहयोगी कर्मियों के सहयोग से पंजी में संधारित करेंगे। पंजी संधारण के बाद अपने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उपस्थापित करेंगे। सहाय निर्वाची पदाधिकारी गहन छानबीन कर अभ्यर्थियों को पावती रशीद देंगे। अभ्यर्थियों की अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नामांकन के दौरान अंचल कार्यालय से लेकर थाना तक मुख्य पथ बंद रहेगा। साथ ही बैरिकेडिग गेट से अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक को बिना किसी वाहन के ही अंदर जाने की अनुमति होगी। बैरिकेडिग गेट (सीओ कार्यालय) पर तकनीकी सहायक नवीन कुमार व थाना गेट पर नीतीन कुमार तकनीकी सहायक को प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती थानाध्यक्ष द्वारा किए गए हैं। बीडीओ ने आदेश दिया है कि दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर जा रहे हैं। मुख्य द्वार से सिर्फ पदाधिकारियों और कर्मियों के वाहन ही प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अंदर हेल्पडेस्क के माध्यम से सहयोग किया जाएगा ताकि अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन स्थल तक पहुंच सके। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों तक गुणवत्तापूर्ण नास्ता व भोजन वेंडर के जरिए पहुंचे इसके लिए तकनीकी सहायक आशीष कुमार, अफजल होदा को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं प्रखंड नाजिर को सभी टेबल पर नाम निर्देशन में प्रयुक्त सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करना होगा। नाजिर लाइट ,पंखा, टेबल के लिए अधिकृत वेंडर से समन्वय स्थापित कर सभी काउंटर तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड कार्यपालक सहायक प्रिटर, पेपर, कार्टिज, इंटरनेट आदि अधिकृत वेंडर से कर्मियों को मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे। नामांकन के दौरान जोकीहाट थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने सभी प्रवेश द्वार और नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में दर्जनों पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नामांकन को लेकर सभी 26 पंचायतों में चहल पहल देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी