शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्था

संसू सिकटी (अररिया) सिकटी में आज गांव की सरकार को चुनने के लिए मतदाता लोकतंत्र के मह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:19 PM (IST)
शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्था
शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्था

संसू, सिकटी (अररिया) सिकटी में आज गांव की सरकार को चुनने के लिए मतदाता लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनेंगे। सिकटी प्रखंड के 14 पंचायतों के 193 मतदान केंद्रों पर आज सोमवार को मतदान होगा। पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रहे प्रचार प्रसार तथा प्रशासनिक तैयारी आज विभिन्न मतदान केंद्रों पर दिखाई देगी। प्रशासनिक स्तर पर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्र को तैयार कर दिया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मतदान कर्मी तथा पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक क्लस्टर बनाया गया है। क्लस्टर केंद्र पर मतदान कर्मी तथा पुलिसकर्मियों के लिए जरूरत के साधन उपलब्ध रहेंगे। मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को हिदायत दी गई है कि स्थानीय किसी व्यक्ति का सहयोग लिए बगैर मतदान संपन्न कराएं। मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए कंट्रोल रूम में भी पुलिस की तैनाती की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए कंट्रोल रूम में सूचना देने को कहा गया है।

---सिकटी प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रस्तुत आंकड़े

प्रखंड-- सिकटी

कुल पंचायत--14

गठित कोषांग---14

मतदान केंद्र---193

सहायक मतदान केंद्र--07

संवेदनशील मतदान केंद्र---33

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र--11

सामान्य मतदान केंद्र---149

कुल मतदान भवन---113

वेबकास्टिग मतदान केंद्र---05

कुल पदों पर चुनाव--421

सेक्टर---35

क्लस्टर--14

पोलिग पार्टी---213

पोलिग पार्टी रिजर्व--21

पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट----108

पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट रिजर्व---10

जोनल--05

सुपर जोनल--02

जिला परिषद क्षेत्र संख्या---15 और 16

पुलिस कंपनी तैनाती---200

---पुरुष से ज्यादा महिला उम्मीदवार मैदान में----

कुल मतदाता---01 लाख 03 हजार 42

महिला मतदाता--48731

पुरुष मतदाता---54311

गर्भवती मतदाता--522

दिव्यांग मतदाता---148

कुल पद---421

कुल आवेदन---1510

chat bot
आपका साथी