सिकटी में चुनाव प्रचार थमा, मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए संपर्क में जुटे प्रत्याशी

संसूसिकटी (अररिया) सिकटी मे नौवें चरण मे होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को होने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:46 PM (IST)
सिकटी में चुनाव प्रचार थमा, मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए संपर्क में जुटे प्रत्याशी
सिकटी में चुनाव प्रचार थमा, मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए संपर्क में जुटे प्रत्याशी

संसू,सिकटी (अररिया): सिकटी मे नौवें चरण मे होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की संध्या समाप्त हो गया।अब प्रत्याशी घर घर दस्तक देकर मतदाताओं को अपने पक्ष मे करने के लिए जुटे है।सिकटी मे चौदह पंचायत मे मुखिया 14सरपंच 14पंसस 19जिप सदस्य के दो तथा वार्ड सदस्य एवं पंच पद 186-186 कुल 421पदों पर निर्वाचन हो रहा है।सिकटी मे सात मतदान केंद्र सहित 186 वार्ड मे 193 मतदान केन्द्रों पर 103042 मतदाता पंचायत प्रतिनिधि के चुनाव में मतदान के जरिये अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।इनमे 48731महिला तथा 54311 पुरुष मतदाता शामिल है। सभी पदो पर कुल 1444 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा मारा मारी मुखिया पद को लेकर है। जिसके लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।गत चरण के चुनाव अस्सी प्रतिशत निवर्तमान प्रतिनिधियों के चुनाव हारने से निवर्तमान मुखिया की धड़कने तेज है।वो हर हाल में अपने पद को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।14 पंचायतों में 193 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सिकटी प्रखंड के 14 पंचायतों में 421 पदों के लिए 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए सिकटी प्रखंड में कुल 193 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 12 संवेदनशील व सात अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाये गये हैं।सिकटी प्रखंड के में दो जिलापरिषद क्षेत्र हैं, जिला परिषद क्षेत्र को सात - सात पंचायतों में बांटा गया है। सिकटी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 में मजरख, आमगाछी, मुरारीपुर, बोकंतरी, भिडभिडी, ठेंगापुर व कौआकोह पंचायत आते हैं, जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 में बरदाहा, खोरागाछ, दहागमा, पडरिया, कुचहा, डेढुआ व बेंगा पंचायत आते हैं।सिकटी प्रखंड के पंचायत चुनाव के आंकड़े मे चौदह पंचायत के186वार्ड मे कुल सेक्टर 35, कुल जोन 05 सुपर जोन 02 बनाये गए हैं।

chat bot
आपका साथी