नौवें चरण का मतदान 29 को, पोलिग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना

संसू सिकटी (अररिया) सिकटी प्रखंड में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर सोमवार को पंचायत चुन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:44 PM (IST)
नौवें चरण का मतदान 29 को, पोलिग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना
नौवें चरण का मतदान 29 को, पोलिग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना

संसू, सिकटी (अररिया): सिकटी प्रखंड में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का शोरगुल थमने के साथ ही शनिवार को प्रशासनिक स्तर से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, तथा 193 मतदान केंद्रों पर 193 पोलिग पार्टी को आवश्यक मेटेरियल के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया। पोलिग पार्टी के लिए मेटेरियल काउंटर सहित कुल 21 काउंटर बनाये गये थे। सभी पलिग पार्टी को मतदान केंद्रों पर मतदान के लिये रवाना कर दिया गया है। सिकटी प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिये लिए अलग-अलग 12 कोषांगों का गठन करते हुए 35 सेक्टर ऑफिसर और 14 कलस्टर आफिसर के साथ प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 6-6 पोलिग पार्टी और एक-एक पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है।इसके अलावा मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने और क्विक एक्शन के लिए 108 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। वहीं संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ अलग से टीम को लगाया गया है।सिकटी मे 1444 प्रत्याशी मैदान में हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार का शोर शनिवार को पांच बजे संध्या से थम गया है । सिकटी प्रखंड में 29 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से 48 घंटा पहले चुनाव प्रचार खत्म होते ही मतदाता साइलेंट मोड में चले गए हैं। 14 पंचायतों के इस प्रखंड में मुखिया के 14, सरपंच के 14, पंचायत समिति सदस्य के 19 , जिला परिषद के दो, वार्ड सदस्य के 186 व पांच के 186 पद हैं। विभिन्न पदों के लिए 1444 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमाने में लगे हैं।सभी प्रत्याशियों का भाग्य 29 नवंबर सोमवार को ईवीएम और बक्से में बंद हो जाएगा। जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, और वार्ड सदस्य का मत ईवीएम के माध्यम से डाला जाएगा, जबकि सरपंच और पंच को पूर्व की भांति बैलेट पेपर से लोग वोट डाल सकेंगे। इस बार पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं को जगाने का काम काफी जोर-शोर से हुआ है। प्रशासनिक स्तर से इस बार कम ही ऐसे प्रयास किए गए हैं जिसमें मतदान के प्रति मतदाता जागरूक हो। इस बार उम्मीदवार ही मतदाताओं को जगाने का पूरा भार ले रखे थे।इस दौरान डीडीसी मनोज कुमार, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा, एडीएम अनिल कुमार ठाकुर चुनाव आ‌र्ब्जवर अशफाक आलम, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ विरेन्द्र कुमार सिंह सहित आदि एआरओ व आदि कर्मी पोलिग पार्टी को डिस्पैच में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी