पलासी प्रखंड में कुल 21 में पांच पुराने मुखिया ही बचा पाए अपनी सीट

संसू अररिया जिले के पलासी प्रखंड में पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 11:55 PM (IST)
पलासी प्रखंड में कुल 21 में पांच पुराने मुखिया ही बचा पाए अपनी सीट
पलासी प्रखंड में कुल 21 में पांच पुराने मुखिया ही बचा पाए अपनी सीट

संसू, अररिया: जिले के पलासी प्रखंड में पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मार्केटिग यार्ड अररिया में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रखंड के 21 पंचायत में हुए चुनाव की मतगणना में कुल 21 पंचायत के मुखिया ,सरपंच ,समिति ,वार्ड सदस्य ,पांच और जिला परिषद सदस्य के लिए मतगणना हुई। जिसमें पूर्व की तरह ही नए प्रत्याशी के जीत का जलवा दिखा। प्रखंड के 21 पंचायत में से मात्र पांच पूर्व मुखिया ही अपनी सीट बचा सके। शेष पंचायतों में वोटर ने नए चेहरे पर विश्वास करते हुए अपना प्रतिनिधि चुना। सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हुआ और तीन बजे तक सभी परिणाम घोषित कर दिए गए। प्रखंड के कुजरी पंचायत से मुखिया पद के लिए मुर्शिद आलम, मियांपुर पंचायत से मुर्शिद आलम मुखिया की पत्नी तंजीला खातून ,दक्षिण देहटी से मु रागिब उर्फ बबलू लगातार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए। धर्मगंज से अजमेरी खातून ,पिपरा से महजबी ,उत्तर डेहटी से तीसरी बार लगातार मुखिया बने राम कृपाल विश्वास, कनाखुडिया से राम प्रसाद चौधरी ,कलियागंज से नेहा देवी ,दिघली से समद अली ,बररबट्टा से सुषमा कुमारी ,चहटपुर से रूबी परवीन ,भीखा से आदिल रेजा, चौरी से कृपा नंद सदा ,पेचैली से अली हैदर डंपी, सुखसेना से शाहीन ,पकरी पंचायत से संगीता ,रामनगर से मोसररत खातून ,मजलिसपुर से प्रभु चंद विश्वास ,बरकुंभा से जबेरी मिटू ,नकटा खुर्द से वीरेंद्र प्रसाद और सोहेंद्र पंचायत से मुखिया पद के लिए राजू यादव निर्वाचित घोषित किये गए ।सभी जीते हुए मुखिया ,समिति और सरपंच को रिटर्निंग ऑफिसर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पलासी मोनालिशा प्रियदर्शनी ने जीत की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दिया ।पंच और वार्ड सदस्य के लिए जीते हुए प्रत्यासी को प्रखंड कार्यालय में ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

जिला परिषद के तीन सीट के लिए हुए चुनाव में पूर्व के जीते मात्र एक ही प्रत्यासी मास्टर सब्बीर आलम अपनी सीट बचा सके ।वे तीसरी बार जिला पार्षद निर्वाचित हुए है।जबकि क्षेत्र संख्या 26 से अमर सिंह जिला पार्षद निर्वाचित हुए।मतगणना के दौरान प्रशासन काफी चुस्त और दुरुस्त दिखी। समर्थकों द्वारा जमकर जीत की खुशी मनाई गई। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी