सिकटी: नामांकन के तीसरे दिन 191 ने पर्चा भरा

संसू सिकटी (अररिया) पंचायत चुनावों के लिए नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:33 AM (IST)
सिकटी: नामांकन के तीसरे दिन 191 ने पर्चा भरा
सिकटी: नामांकन के तीसरे दिन 191 ने पर्चा भरा

संसू, सिकटी (अररिया): पंचायत चुनावों के लिए नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सिकटी में सभी पदों के लिए 191 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हर पंचायत के लिए चार-चार काउंटर बनाए गए थे, जिससे लोगों को नामांकन करने में काफी सहूलियत हुई। सोमवार के मुकाबले नामांकन कराने कम प्रत्याशी आए। मंगलवार को मुखिया पद के लिए सात, पंसस पद के लिए 11, सरपंच पद के लिए आठ, कचहरी पंच पद के लिए 45 और वार्ड सदस्य पद के लिए 120 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये।

विधि व्यवस्था संधारण के लिए सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी, बरदाहा थाना के सअनि हीरालाल मंडल, राम प्रयाग महतो, पुलिस पदाधिकारी और जवान मुस्तैद रहे। सिकटी पीएचसी के पीछे मैदान पर बनाए गए नामांकन काउंटर पर मात्र अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक को ही जाने की इजाजत दी गई है। इसी वजह से लोगों की भीड़ नियंत्रित रही। प्रखंड विकास पदाधिकारी, सह निर्वाची पदाधिकारी लगातार नामांकन कार्य का निरीक्षण करते नजर आए। हेल्प डेस्क भी बनाई गई थी। मंगलवार तक तीन दिनों में सिकटी में सभी पदों के लिए कुल 858 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे गये।

कहां से दाखिल हुए कितने पर्चे

मजरख से मुखिया पद के लिए 03, सरपंच 02, पंसस 03, पंच 16 और वार्ड सदस्य 39। आमगाछी से मुखिया 04, सरपंच 02, पंसस 04, पंच 25, वार्ड सदस्य 59, मुरारीपुर से मुखिया 02, सरपंच 04, पंसस 02, पंच 24, वार्ड सदस्य 51। बोकंतरी से मुखिया 03, सरपंच 02, पंसस 15, पंच 16, वार्ड सदस्य 36। भिड़भिड़ी से मुखिया 03, सरपंच 02, पंसस 04, पंच 14, वार्ड सदस्य 29, ठेंगापुर से मुखिया 03, सरपंच 04, पंसस 08, पंच 24, वार्ड सदस्य 49। कौआकोह से मुखिया 03, सरपंच 02, पंसस 02, पंच 25, वार्ड सदस्य 20। बरदाहा से मुखिया 06, सरपंच 02, पंसस 02, पंच 12, वार्ड सदस्य 43। खोरागाछ से मुखिया 01, सरपंच 02, पंसस 07, पंच 16, वार्ड सदस्य 28। दहगामा से मुखिया 03, सरपंच 03, पंसस 02, पंच 22, वार्ड सदस्य 24। पड़रिया से मुखिया 01, सरपंच 01, पंसस 07, पंच 13, वार्ड सदस्य 25। कुचहा से मुखिया 02, सरपंच 02, पंसस 04,पंच 20, वार्ड सदस्य 41। डेढ़ुआ से मुखिया 04, सरपंच 03, पंसस 02, पंच 08, वार्ड सदस्य 29। बेंगा पंचायत से मुखिया 02, सरपंच 01, पंसस 01, पंच 11 और वार्ड सदस्य पद के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।

chat bot
आपका साथी