पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संसू सिकटी (अररिया) सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में शुरू होने वाले पंचायत च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:25 AM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संसू सिकटी (अररिया): सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में शुरू होने वाले पंचायत चुनाव नामांकन कार्य को लेकर निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने जायजा लिया। तत्पश्चात बीडीओ ने प्रखंड में प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारियों तथा नामांकन कर्मियों के साथ बैठक कर नामांकन कार्य के कई अहम बिदुओं पर समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सत्य ना मंडल, राजेश कुमार मिश्र, संजय नंदन विश्वास, विनोद कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, ललित प्रभात प्रसून्न, मनीष कुमार, नीतेश कुमार, महेंद्र मंडल, सुंदर लाल मंडल, सौरभ कुमार सिंह सहित सभी कोषांग प्रभारी, कार्यपालक सहायक, क्लस्टर प्रभारी, डाटा ऑपरेटर के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी ठाकुर ने नामांकन कार्य में चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकार की मुख्य बिदुओं की जानकारी कर्मियों को दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि नामांकन कार्य में प्रत्याशियों समेत कर्मियों की सुविधा को लेकर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। नामांकन कार्य स्थल से 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों की भीड़ को रखने का आदेश दिया गया है। नामांकन पत्र दाखिल के लिए केवल प्रत्याशी व उनके एक प्रस्तावक ही नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नामांकन कार्य के लिए 56 काउंटर बनाए गए हैं। 23 से 29 अक्टूबर तक चलने वाले नामांकन कार्य के दौरान सभी काउंटर में दो-दो कर्मी नियुक्त किए गए हैं। नामांकन कार्य प्रतिदिन 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। नामांकन के लिए पंचायतवार अलग-अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। नामांकन कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सिकटी पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान नामांकन कार्य में बरते जाने वाली विशेष सावधानियां आदि के बारे में विस्तृत जानकारी कर्मियों को दी गई।

chat bot
आपका साथी