आधी-आबादी ने कराया ताकत का अहसास

संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल) बुधवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण में राघोपुर प्रखंड क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 12:03 AM (IST)
आधी-आबादी ने कराया ताकत का अहसास
आधी-आबादी ने कराया ताकत का अहसास

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): बुधवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया। मतदान में महिला मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। चौखट की दहलीज पारकर मतदान केंद्रों पर पहुंची महिला मतदाताओं में अपना प्रतिनिधि चुनने की ललक साफ दिख रही थी। खासकर पहली बार मतदान करने आई युवतियों में वोट गिराने की ़खुशी छुप नहीं रही थी। भारी बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। सुबह से ही हाथ में पहचान पत्र लिए महिला मतदाताओं की कतारें हरेक बूथों पर लगनी शुरू हो गई। मतदान केंद्रों पर कई महिलाएं अपने छोटे नवजात बच्चे को गोद लेकर वोट गिराने पहुंची थी। राघोपुर प्रखंड के बायसी, करजाईन, परमानंदपुर, मोतीपुर सहित आसपास के मतदान केंद्रों पर बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में कई बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया। कुछ मतदान केंद्रों पर जलजमाव के बावजूद वोटरों का हुजूम मतदान केंद्रों पर जुटाना शुरू हो गया। इनमें भी महिलाओं की संख्या ही अधिक देखी गई। हालांकि तीन दिनों से हो रही बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों पर पंडाल की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके चलते मतदाताओं को परेशानी भी हुई। कभी-कभी बारिश की बूंदें तेज होने के बाद कई मतदाता सुरक्षित जगह ढूंढते नजर आये। वहीं प्रतिनिधि चुनने के मामले में भी महिलाएं परिपक्व दिखीं। अपने मताधिकार का प्रयोग कर लौट रही स्नेहा कुमारी, ममता देवी, संगीता मेहता, रूबी कुमारी आदि ने बताया कि गांव व समाज के समग्र विकास के लिए सुयोग्य, ईमानदार व स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को उन्होंने अपना वोट दिया।

chat bot
आपका साथी