झमाझम बारिश और बाढ़ के बीच मतदाताओं का उत्साह नहीं हुआ कम

अजीत कुमार, फुलकाहा (अररिया): बुधवार को नरपतगंज प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:58 PM (IST)
झमाझम बारिश और बाढ़ के बीच मतदाताओं का उत्साह नहीं हुआ कम
झमाझम बारिश और बाढ़ के बीच मतदाताओं का उत्साह नहीं हुआ कम

अजीत कुमार, फुलकाहा (अररिया): बुधवार को नरपतगंज प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा कहीं से भी कोई छिटपुट घटनाएं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं। मिली तेज बारिश और कुछ पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश होने के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर देखा गया। सुबह छह से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर दिखने लगी। खासकर महिलाओं में वोटिग को लेकर गजब का उत्साह दिखा हालांकि पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण अधिकतर बूथों पर जलजमाव का नजारा दिखा। हालांकि इस बार बायोमैट्रिक एवं ईवीएम से मतदान होने के कारण मतदान में मतदाताओं को कुछ परेशानी हो रही थी लेकिन चुनाव कर्मियों द्वारा मतदाताओं को लगातार जागरूक भी किया जाता रहा। चुनाव को लेकर जहां सभी बूथों पर पुलिस के पुख्ता व्यवस्था दिखी। वहीं बूथों के बाहर भी प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जमावड़ा दिखा। पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर हर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह का माहौल दिखा। वहीं नए वोटर एवं युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा था। पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही लोग छाता लेकर मतदान का इंतजार करते रहे लंबी लाइन लगी हुई थी। यह पहला मौका था जब लोग झमाझम बारिश के बीच मतदान कर रहे थे इससे पहले कई बार ऐसा मौका आया था कि लोग कड़ी एवं चिलचिलाती धूप में अपने मतदान का लाइन में खड़े होकर इंतजार करते रहे थे। लेकिन यह पहला मौका था जब हजारों की तादाद बारिश में भींग कर भी अपने मतदान का इंतजार कर रहे थे। नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत के लक्ष्मीपुर एवं मानिकपुर पंचायत के अमरोरी में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कुछ बूथों पर भी बाढ़ का नजारा देखा गया। इसके अलावे बुधवार को बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा था बारिश को लेकर। हालांकि मतदान कर्मियों को भी थोड़ी बहुत परेशानी आई कितु वे भी वोटरों का उत्साह देखकर सब कुछ भूल गए। मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल उड़ाई गई धज्जियां। मतदान केंद्रों पर बना सेल्फी गार्डन भी मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था की गई थी क्योंकि कई बूथों पर अंधेरों के कारण लोगों को ठीक से दिखाई नहीं पड़ने के कारण लोग आक्रोशित दिखे। मतदान सुबह सात बजे शुरू कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी