सिकटी में नामांकन 23 अक्टूबर से, तैयारी में जुटा विभाग

संसू सिकटी (अररिया) पंचायत चुनाव के लिए सिकटी में 23 से 29 अक्टूबर तक नामांकन लेने की त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:47 PM (IST)
सिकटी में नामांकन 23 अक्टूबर से, तैयारी में जुटा विभाग
सिकटी में नामांकन 23 अक्टूबर से, तैयारी में जुटा विभाग

संसू, सिकटी (अररिया): पंचायत चुनाव के लिए सिकटी में 23 से 29 अक्टूबर तक नामांकन लेने की तैयारी में विभाग पूरी तरह जुट गया है। सिकटी में 23 से 29 अक्टूबर तक नामांकन होगा। अभ्यर्थी द्वारा शपथ-पत्र चार प्रति में भरा जायेगा। अभ्यर्थी को मतदाता सूची का अनुशंसा आरओ या एआरओ से करवाना अनिवार्य होगा। आरक्षित पंचायत के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र का मूल प्रति देना अनिवार्य होगा। नामांकन के लिए ग्यारह बजे से चार बजे शाम तक का समय का निर्धारण किया गया है। अभ्यर्थियों अपना नामांकन आन लाइन भी जमा करवा सकते हैं। बीडीओ ने बताया कि दूसरे पंचायत व वार्ड के अभ्यर्थी नामांकन कर सकते हैं, लेकिन प्रस्ताव उसी पंचायत व वार्ड का होना अनिवार्य होगा। जिन अभ्यर्थियों पर कोई केश चल रहा है तो उसका जानकारी देना अनिवार्य होगा, नहीं देने पर वैसे अभ्यर्थी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बीडीओ ने बताया कि सरकारी काम करने वाले कर्मी अभ्यर्थी नहीं हो सकते हैं।उन्होंने बताया कि नामांकन का काउंटर स्टेडियम में लगाया जाएगा जिसमें सभी पंचायतों में मुखिया,पंसस व सरपंच के लिए एक एक काउंटर लगाये जायेंगे।वार्ड व पंच के लिये दो काउंटर लगाये जायेंगे। बीडीओ ने बताया कि ऐसे लोग जिससे पंचायत चुनाव प्रभावित करने की आशंका हो या फिर कोई भी प्रत्याशी या लोग आदर्श आचार सहिता में व्यवधान डालने की कोशिश करता हो। ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल लिखित रूप सूचना देने को कहा। ताकि ऐसे लोगों पर ससमय कड़ी कार्रवाई किया जा सके। साथ ही मतदान केंद्र पर हो रहे दिवार लेखन कार्य का जांच करने को कहा। ताकि दिवार लेखन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो जबकि नामांकन से जुड़े कर्मी को नामांकन पत्र की जांच कर ही प्राप्त करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने मतदान केंद्र तक पहुंच पथ का भी जायजा लिया और कहा कि सभी मतदान केंद्र सुविधाओं से लैस होगा। सिकटी प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैंप जैसी तमाम सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इसके अलावा सालगुडी, कचना, कठुआ, पडरिया, रानी कट्टा, आदि मतदान केंद्रों तक जाने वाले सड़क व आवागमन का जायजा लेने के उपरांत उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ जहां जहां ध्वस्त है, वैसे मतदान केंद्रों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां का भवन जर्जर है या मूलभूत सुविधा से वंचित है वैसे मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी