प्रखंड कार्यालय में नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई संपन्न

संसू कुर्साकांटा (अररिया) सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:43 PM (IST)
प्रखंड कार्यालय में नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई संपन्न
प्रखंड कार्यालय में नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई संपन्न

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। यह जानकारी देते एआरओ सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सिकटिया से मुखिया पद के एक प्रत्याशी शकूर अंसारी व जागीर परासी पंचायत से कदमी देवी पति लक्ष्मण यादव ने नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही दस मुखिया प्रत्याशी जिन्होंने डबल सेट में नामांकन दाखिल किया था उसके द्वारा एक सेट नामांकन वापस ले लिया गया है। जिसमें लैलोखर पंचायत से मो इनाम अहसन तो शंकरपुर पंचायत से सरिता देवी पति राकेश विश्वास तो कमलदाहा पंचायत से मो फिरोज आलम, मो अनवर आलम व मो मोईदुर्रह्मान के द्वारा एक सेट नामांकन वापस लिया गया है। सौरगांव पंचायत से चंद्रानंद मंडल, लक्ष्मीपुर पंचायत से ललन कुमार ततमा, जागीर परासी पंचायत से वनिता प्रतिमा पति चंदन कुमार मंडल तो हरीरा पंचायत से भोला प्रसाद मंडल व सुदामा सिंह द्वारा एक नामांकन सेट वापस लिया गया है। जानकारी देते सहायक निर्वाची पदाधिकारी रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद को लेकर क्षेत्र संख्या 16 से अमरनाथ मंडल व क्षेत्र संख्या 17 से प्रदीप कुमार द्वारा नामांकन वापस लिया गया है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये डबल सेट में नामांकन किया गया था उनके द्वारा नामांकन वापस लिया गया है । जिसमें क्षेत्र संख्या 11 से बीबी जाहिदा तो क्षेत्र संख्या 11 से पूर्व प्रखंड प्रमुख हिदायतून निशा क्षेत्र संख्या 7 से मुजीबुर्रहमान तो साहिना परवीन क्षेत्र संख्या 1 से तो क्षेत्र संख्या 4 से प्रंजुला देवी व सितावती देवी तो क्षेत्र संख्या 5 से विजल सदा व युगेश्वर सदा, क्षेत्र संख्या 3 से सुशील कुमार सिंह व क्षेत्र संख्या चार से रानी देवी द्वारा एक सेट नामांकन वापस लिया गया । वहीं सरपंच पद के लिये ग्राम पंचायत कमलदाहा से मो आरिफ व मीर रब्बानी द्वारा नामांकन वापस लिया गया है । ईधर वार्ड सदस्य पद के लिये 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिया गया तो पंच पद के लिये एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिया गया है।

chat bot
आपका साथी