नाम निर्देशन को लेकर किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण सह विमर्शशाला का आयोजन

संसू सिकटी (अररिया) सिकटी में आगामी 23 अक्टूबर से नाम निर्देशन का कार्य शुरू किया जाना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:45 PM (IST)
नाम निर्देशन को लेकर किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण सह विमर्शशाला का आयोजन
नाम निर्देशन को लेकर किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण सह विमर्शशाला का आयोजन

संसू, सिकटी, (अररिया): सिकटी में आगामी 23 अक्टूबर से नाम निर्देशन का कार्य शुरू किया जाना है। यहां नौवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड सभागार में नामांकन से जुड़े कर्मी, चयनित शिक्षकों, कोषांग प्रभारी तथा सभी सेक्टर पदाधिकारियो ़का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह विमर्शशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंचायत राकेश कुमार ठाकुर ने की। जिसमें एआरओ पंकज कुमार, राजेश कुमार मिश्र, सत्य ना मंडल, संजय नंदन विश्वास, शरणदेव पासवान, नैयर आलम, बीआरपी विनोद कुमार मंडल, सौरभ कुमार सिंह, मनीष कुमार, महेंद्र मंडल, ललित प्रभात प्रसून्न सहित चुनाव से जुड़े कई कर्मीयों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया। नाम निर्देशन को लेकर प्रत्येक पदों के लिए अलग-अलग चयनित शिक्षकों के समूह को तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अलग-अलग पंचायत के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे। अभ्यर्थी के साथ उनके प्रस्तावक को जाने की अनुमति होगी। टेबुल संख्या एक में मुखिया एवं पंसस, टेबुल संख्या दो और तीन में वार्ड सदस्य तथा टेबुल संख्या चार में ग्राम कचहरी सरपंच व पंच के लिए नाम निर्देशन किया जाएगा। साथ ही मतदान केंद्र पर हो रहे दिवार लेखन कार्य का जांच करने को कहा। ताकि दिवार लेखन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो। जबकि नामांकन से जुड़े कर्मी को नामांकन पत्र की जांच साथ ही प्रत्याशी या प्रस्तावक का उम्र आदि का मतदाता सूची से मिलान करने सहित अन्य निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि सभी पदों ़का नामांकन स्थल प्रखंड परिसर स्टेडियम चिन्हित किया गया है। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया वार्ड के नामांकन के लिए सभी पंचायत के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। ताकि नामांकन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

chat bot
आपका साथी