नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही कर सकेंगे प्रवेश

संसू सिकटी (अररिया) पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजते हीं चुनावी सरगर्मी तेज है। प्रत्याशी हर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:36 AM (IST)
नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही कर सकेंगे प्रवेश
नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही कर सकेंगे प्रवेश

संसू सिकटी, (अररिया): पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजते हीं चुनावी सरगर्मी तेज है। प्रत्याशी हर विधि से मतदाताओं को को अपनी ओर खींचने की जुगत में लगे हैं। उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार मनमाना खर्च नहीं कर पाए, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने न्यूनतम खर्च की सीमा तय कर दी है। चुनाव आयोग ने सभी पदों के क्षेत्र व जनसंख्या के मुताबिक चुनाव में खर्च की निर्धारित सीमा तय कर दी है। वार्ड सदस्य व पंच के प्रत्याशी 20 हजार रुपए तक चुनाव में खर्च कर सकते हैं, जबकि मुखिया व सरपंच प्रत्याशी को 40 हजार ही खर्च करने की अनुमति दी गई है। क्षेत्र बड़ा होने के कारण जिला परिषद प्रत्याशी को एक लाख रुपए तक खर्च करने की छूट दी गई है। वहीं चुनाव आयोग ने पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वालों के लिए अधिकतम 30 हजार रुपये खर्च की सीमा तय कर दी है। प्रत्याशियों को मतों की गणना का कार्य संपन्न होने के बाद चुनाव खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अगर इस बार कोई प्रत्याशी खर्च का हिसाब देने से चूकते हैं तो अगले चुनाव में वैसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से वंचित किया जा सकता हैं।

खर्च पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर---सभी प्रत्याशियों को मतगणना की समाप्ति के 15 दिन के अंदर अपने खर्च का ब्यौरा निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना अनिवार्य किया गया है। -कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य---कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव को लेकर आयोग ने नामांकन स्थल पर भीड़ को जुटाने से रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश जारी किया है। नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो सके। प्रत्याशी को मास्क लगाना तथा शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।

सिकटी में चुनाव कार्यक्रम की तिथि

नाम निर्देशन (नामांकन)-- 23 से 29 अक्टूबर

स्क्रूटनी----01 से 03 नवंबर

नाम वापसी---03 नवंबर

प्रतीक चीन्ह आवंटन---04 नवंबर

मतदान-- 29 नवंबर

मतगणना ( जिला मुख्यालय)--01 और दो दिसंबर।

chat bot
आपका साथी