एडीएम ने चुनाव की तैयारी का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

संसू सिकटी (अररिया) पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:02 AM (IST)
एडीएम ने चुनाव की तैयारी का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
एडीएम ने चुनाव की तैयारी का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

संसू, सिकटी (अररिया): पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को एडीएम ने प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में आरओ व एआरओ के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। एडीएम अनिल कुमार ठाकुर ने निर्वाची पदाधिकारी पंचायत राकेश कुमार ठाकुर से चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग सहित भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा, विधि-व्यवस्था, ईवीएम, आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि को लेकर अब तक के किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। एडीएम ने सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने अधीनस्थ मतदान केंद्रों का नियमित भ्रमण एवं आवश्यक कार्रवाई करना, बिजली एवं पानी की व्यवस्था, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु बेहतर समन्वय एवं प्रबंधन के साथ कार्य करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कराई से अनुपालन हो इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में करवाया जाए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटें की सख्त हिदायत दी। उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चुनाव में गड़बड़ी करने वाले को धारा 107 के तहत कार्रवाई करने की बात कही। मौजूद एआरओ से किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, दीवार का उपयोग, झंडा टांगने, पोस्टर चिपकाने नारे लिखने आदि प्रचार कार्यों के लिए नहीं किया जाना है। कहा कि किसी भी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए राशि, वस्तुओं का वितरण तथा अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन आदि देने की अवस्था पर कड़ी कारवाई करने की बात कही। मौके पर मुख्य रूप से आरओ राकेश कुमार ठाकुर, सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्र, सीओ बीरेंद्र कुमार सिंह, बीआरपी विनोद कुमार मंडल, एआरओ संजय नंदन विश्वास, राजेश मिश्र, शरणदेव पासवान, बीसीओ पंकज कुमार, तकनीकी सहायक नीरज कुमार, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार सिंह, मनीष कुमार, ललित प्रभात प्रसून्न, सुंदर लाल मंडल, महेंद्र मंडल के अलावा दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी