तीन दिवसीय 13 घंटों का ओम भिक्षु जय भिक्षु का अखंड जाप शुरू

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा निर्देशित फारबिसगंज में च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:33 PM (IST)
तीन दिवसीय 13 घंटों का ओम भिक्षु जय भिक्षु का अखंड जाप शुरू
तीन दिवसीय 13 घंटों का ओम भिक्षु जय भिक्षु का अखंड जाप शुरू

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) :

श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा निर्देशित फारबिसगंज में चातुर्मास के लिए डाक्टर साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी ने शुक्रवार को तेरापंथ भवन में तेरापंथ धर्म संघ के अधिनेता प्रवर्तक श्रद्धेय आचार्य भिक्षु का जन्म दिवस एवं बोधि दिवस जप और तप के साथ मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रावक श्राविकाओं ने उपवास आदि प्रत्याख्यान का अनुष्ठान किया। इस दौरान तेरापंथ भवन में तीन दिवसीय 13 घंटों का ओम भिक्षु जय भिक्षु का अखंड जाप शुभारंभ किया गया। कई श्रावक श्राविका कन्या एवं बच्चों ने इस जप यज्ञ में अपनी योग भूति दी जहां सवा लाख जप भी प्रारंभ हो गया है। चातुर्मासिक चतुर्दशी का पावन दिन साध्वी श्री जी ने नियमित होने वाले भक्तामर आदि मंत्रों के जाप के साथ-साथ वर्षावास स्थापना का अनुष्ठान भी किया।उपस्थित लोगों ने तन्मयता के साथ उसमें सहभागिता दी। सायंकालीन चातुमासिक प्रतिक्रमण करने की प्रेरणा दी गई ।प्रतिक्रमण के साथ ही चातुर्मास का प्रारंभ हो गया ।इस 4 माह की अवधि में जहां साधु साधुवियों के लिए विहार वर्जित है वही श्रावक श्राविका अपने आप को धर्म से ,त्याग से ,जाप से भावित करें। साध्वी जी ने जमीन कंद त्याग ,रात्रि भोजन परिहार, सचित का त्याग, तपस्या, जैन विद्या परीक्षा देने की प्रेरणा दी।आगामी 25 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा को तेरापंथ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए साध्वी श्री जी सरकारी नियमानुसार सादगी से सभी इन दिवस को आध्यात्मिक रूप से मना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी