आवश्यक: खबर का असर : जलजमाव से मुक्ति के लिए विधायक ने शुरू कराया कार्य

संसू परवाहा (अररिया) फारबिसगंज प्रखंड के नामचीन परवाहा हाट में जल जमाव से मुक्ति के लि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:27 PM (IST)
आवश्यक: खबर का असर : जलजमाव से मुक्ति के लिए विधायक ने शुरू कराया कार्य
आवश्यक: खबर का असर : जलजमाव से मुक्ति के लिए विधायक ने शुरू कराया कार्य

संसू, परवाहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड के नामचीन परवाहा हाट में जल जमाव से मुक्ति के लिए लगातार ग्रामीणों की मांग को प्रमुखता से उठा रहे दैनिक जागरण की मुहिम ने रंग लाई। खबर को संज्ञान में लेते हुए फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने परवाहा से मझुआ जाने वाली मुख्य सड़क में जल जमाव वाले स्थल पर मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान स्थानीय अभिषेक साह ने कहा कि इस प्रयास के लिए दैनिक जागरण की जितनी तारीफ किया जाए कम है, जलजमाव परवाहा के लिए अभिशाप बन गया था। स्थानीय विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क मरम्मत होने से हजारों लोगों को दैनिक समस्या से निजात मिल जाएगी। दुकानदार कृष्णा साह ने बताया कि जलजमाव से मुक्ति के लिए विधायक व पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान समाजसेवी व जलजमाव को लेकर संघर्ष के करने वाले मुकेश मंडल, सुभाष मिश्र, आशिष ठाकुर, सुनील साह, धनंजय शाण्डिल्य, ललित ठाकुर, घनश्याम साह सहित दर्जनों स्थानीय व्यवसायियों व ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जलजमाव की वैकल्पिक व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन यह समस्या बहुत ही गंभीर है, सड़क मरम्मत के बाद हाट में नाला निर्माण के बाद ही इसका स्थायी समाधान सुनिश्चित हो पाएगा । वहीं विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि बरसात के कारण फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि आवागमन बाधित न हो, लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में इस समस्या का मास्टरप्लान के साथ स्थाई निदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी