फारबिसगंज मे बारिश के बीच मुहम्मद साहब के मिलाद उन नबी पर निकला जुलूस

संवाद सूत्र फारबिसगंज(अररिया) इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1451 वें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:19 AM (IST)
फारबिसगंज मे बारिश के बीच मुहम्मद साहब के मिलाद उन नबी पर निकला जुलूस
फारबिसगंज मे बारिश के बीच मुहम्मद साहब के मिलाद उन नबी पर निकला जुलूस

संवाद सूत्र, फारबिसगंज(अररिया): इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1451 वें जयंती पर मंगलवार को फारबिसगंज शहर में बारिश के बीच जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस स्थानीय अलहे सुम्मत जामे मस्जिद जुम्मन चौक से निकाला गया। जिसे एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बारिश में कारण जुलूस में काफी कम लोग शामिल हुए। हालांकि जुलूस को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखा गया। मौके पर मौजूद कमिटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की जन्म दिवस पर हर बार जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाता है। बारिश और कोरोना को देखते हुए कम संख्या में ही लोग इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने पैगेम्बर साहब को शांति दूत बताते हुए कहा कि उन्होंने समानता, प्रेम, भाईचारा और शिक्षा का संदेश दिया। दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, अत्याचार, गुलामी एवं मधपान आदि बुराइयों से मुक्त आदर्श समाज की स्थापना की। उन्होंने सभी धर्मों का आदर करने का संदेश दिया। इस मौके पर जुलूस में मोजाहिद अंसारी, जाबिर अंसारी, आफताब आलम, कौशर नियाजी, शमीम अहमद, शमशेर भाई ऐनुल, बेलाल अली, जफर आलम बबलू सहित कमिटी के अन्य सदस्य शामिल थे। संसू, रेणुग्राम के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा मदारगंज में मंगलवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के जन्म दिवस ईद मिलाद उन -नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का अयोजन हुआ। इसकी जानकारी देते हुए मौलाना अब्दुल सत्तार ने बताया की पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर जुलूसे मोहम्मदी का अयोजन हुआ। जुलुस मदारगंज मजार टोले से निकल कर मीर तोला सिमराहा, अड़राहा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए मदारगंज सुकसेना पहुंची। जहां मो. कफील के निवास स्थान पर तकरीर का अयोजन हुआ। अपने तकरीर के दौरान मौलाना अब्दुल सत्तार ने पैगंबर साहेब के विचारों एवं उनके उद्देश्यों की चर्चा की।उन्होनें पैगंबर साहेब के जन्म दिवस पर रौशनी डालते हुए बताया कि आज का दिन पूरे आवाम के लिए अमनो सलामती,शांति व भाई चारा का संदेश लेकर आया है। मौके पर मो. सईद,मो.शाहिद राजर,मो. शहनवाज आलम, मो. मतुल, मो. कामिल, मो. सोहराब आलम, मो. शरमान, मो. इसनाफिल, मो. शमीम, मो. मंजर, बदरे आलम, मो. मोजीब सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। जुलुस के दौरान घुड़सवार, दर्जनों बाइक, टेंपू, चार पहिया वाहन आदि भी साथ साथ चल रहे थे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम, एएसआई राजीव रंजन आदि पुलिस बल सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी