पानी में दो बच्ची की डूबने से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले सांसद

संसू अररिया दो दिन पूर्व मदनपुर गम्हरिया वार्ड पांच में एक साथ पानी में डूबकर हुई दो सग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:04 AM (IST)
पानी में दो बच्ची की डूबने से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले सांसद
पानी में दो बच्ची की डूबने से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले सांसद

संसू, अररिया: दो दिन पूर्व मदनपुर गम्हरिया वार्ड पांच में एक साथ पानी में डूबकर हुई दो सगी बहन की मौत को लेकर स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप सिंह अपने सहयोगियों के साथ शनिवार की शाम गम्हरिया गांव पहुंचकर पीड़ित स्वजनों से मुलाकात की। इस क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि खेलने के दौरान दोनों बच्ची सुलोचना कुमारी व नन्दनी कुमारी पानी में डूबने के दौरान एक दूसरे को बचाने में डूब गई। सांसद ने इस मौके पर पीड़ितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। सांसद ने मौके पर ही सीओ गोपी मंडल से मोबाइल पर बात कर जल्द से जल्द आश्रितों को मुआवजे की राशि भेजने की बात कही। सांसद ने तत्काल अपनी ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। इस मौके पर सांसद ने कहा कि दो सगी बहन की एक साथ हुई मौत दिल को झकझोर ने वाली घटना है। सांसद ने कहा कि जिस तरह से दोनो बच्चों ने एक दूसरे को पानी में डूबने से बचाने का प्रयास किया और अगर वे सफल हो जाते तो उन दोनों छोटे बच्चे की वीरता की कहानी गौरव गाथा बन जाता मगर असफलता के बावजूद इन मासूमों की वीरता नमन के लायक है। सांसद के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, विवेकानंद भारती, इमरान अजीम, अरुण सिंह, अमरनाथ सिंह, मयंक जैन, सुबोध सिंह, आदि ने सांसद को बताया कि दोनो बच्ची की मौत के बाद अभी तक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को ही बाढ़ पीड़ित क्षेत्र मदनपुर, अररिया बस्ती, सलेगढ, धोकरिया, गम्हरिया आदि जगहों का दौरा किया। वही सांसद ने कहा कि असमय बाढ़ आने से किसान को ज्यादा नुकसान हुआ है यह क्षेत्र में धान का पैदावार ज्यादा होता है वही बाढ़ आने से किसान कर्ज के बोझ में दब गए है सभी किसान व बाढ़ पीड़ित को उचित मुआवजा दिलावएंगे इस बार सत्र में बांध बनवाने का भी बात रखूंगा।

उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, विवेकानंद भारती, गौरी झा, मयंक जैन, ओ पी प्रभारी विमल कुमार मण्डल।

chat bot
आपका साथी