जिला के प्रभारी मंत्री ने लिया नदी कटाव का जायजा

संसू रेणुग्राम (अररिया) मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के क्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:58 PM (IST)
जिला के प्रभारी मंत्री ने लिया नदी  कटाव का जायजा
जिला के प्रभारी मंत्री ने लिया नदी कटाव का जायजा

संसू, रेणुग्राम (अररिया): मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के क्रम में गांवों के दौरे पर निकले जिला प्रभारी मंत्री सह कला संस्कृति मंत्री डा. आलोक रंजन मंगलवार को खवासपुर पहुंचे। जहां भजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने प्रभारी मंत्री को खवासपुर, गुरम्ही, घोड़ाघाट आदि जगहों पर परमान नदी से हो रहे कटाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके निदान पर पहल की मांग की। मौके पर प्रभारी मंत्री ने खवासपुर में नदी से हो रहे कटाव का जायजा लिया। इसके बाद खवासपुर से कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव जाने क्रम में प्रभारी मंत्री ने ताराबाड़ी खवासपुर पथ में खवासपुर सौरगांव के मध्य नदी से हो रहे कटाव का भी निरीक्षण किया। स्थानीय विधायक ने इस पथ के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री को बताया कि दो प्रखंडों को जोड़ने बाली यह महत्वपूर्ण पथ है जो नदी कटाव से प्रभावित है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने इसके निदान का आश्वासन दिया। मौके पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित फसल एवं वह भूमि जहां बाढ़ के पानी के चलते धान की रोपाई किसानों द्वारा नही की गई है। उसका निरीक्षण आवश्यक था। ऐसे प्रभावित स्थानों को चिन्हित कर सबंधित अधिकारी उसका आंकलन कर उसका रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसको लेकर बुधवार को पदाधिकारियों के साथ जिले में समीक्षा बैठक होगी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, जिला प्रभारी शिवशंकर चौधरी खोखा बाबू, मनोज झा, कुमार झा,नवीन यादव, पप्पू झा, रणधीर सिंह, सुधीर भगत, संजय सिंह, सुनील चौरसिया, दीपक मंडल, अशोक झा, मृत्युंज झा, दुर्गानंद झा, नरेश चौधरी, विवेकानंद शर्मा, राजानंद बहरदार, उपेंद्र शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी