वैश्विक महामारी में मारवाड़ी मंच ने निस्वार्थ भावना से किया है लोगों की सेवा: प्रांतीय अध्यक्ष

- फारबिसगंज में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की शाखा संवाद कार्यक्रम आयोजित। - कार्यक्रम म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:21 PM (IST)
वैश्विक महामारी में मारवाड़ी मंच ने निस्वार्थ भावना से किया है लोगों की सेवा: प्रांतीय अध्यक्ष
वैश्विक महामारी में मारवाड़ी मंच ने निस्वार्थ भावना से किया है लोगों की सेवा: प्रांतीय अध्यक्ष

- फारबिसगंज में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की शाखा संवाद कार्यक्रम आयोजित।

- कार्यक्रम में मारवाड़ी मंच के प्रांतीय अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल।

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा शाखा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष महेश जालान एवं मारवाड़ी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से क्षेत्रीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य शाखाओं को मजबूती प्रदान करने तथा सदस्यों से संपर्क, संबंध व संवाद करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी समाज को मारवाड़ी मंच के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में निस्वार्थ भावना से मारवाड़ी मंच के लोगों ने जरुरतमंदों का सहयोग किया है। उन्होंने अपने संबोधन में मारवाड़ी समाज के संगठन विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी मंच के सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात किस प्रकार की सुविधा उन्हें प्राप्त हो सकती है और मारवाड़ी मंच समाज के उत्थान सहित अन्य विषयों पर किस प्रकार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंच के द्वारा प्रदेश के सभी 73 शाखाओं को प्राण वायु सेवा कार्यक्रम के तहत आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गए हैं। मंच द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता का प्रावधान है। बताया कि पूर्णिया प्रमंडल के अररिया, जलालगढ़ तथा जोगबनी में तीन नई शाखाओं उद्घाटन हुआ है। प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश बजाज, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमर दहलान, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, प्रमंडलीय संयुक्त सचिव सुभाष अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र लोहिया, मूलचंद गोलछा तथा तेरापंथ सभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी को सदस्यों द्वारा बुके देकर तथा शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्छराज राखेचा ने की, जबकि संचालन आदर्श गोयल एवं प्रमोद पांडेय कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापन मंच के प्रवक्ता विनोद सरावगी ने की। इस मौके पर आजदशत्रु अग्रवाल, शांतिलाल चिडालिया, भास्कर महनोत, संतोष चोखानी, पूनम चंद चैनवाला, श्यामसुंदर महेश्वरी, आलोक दुगड़, दीपक अग्रवाल, निशांत गोयल, संजय बांयवाला, ई. आयुष अग्रवाल, प्रमोद केडिया, कमलेश अग्रवाल, मनोज भंसाली सुमन डा़गा, बिनोद चोखानी, हरेंद्र फिटकरीवाला, किशोर दुगड़, अमन अग्रवाल, आलोक सेठिया दिलीप खेमानी, विशाल गोलछा दिलीप गौतम, बछराज छाजेड़ आदि मौजूद थे। इनसेट

-------------

समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए पुस्तकालय खोलने की मांग की गई

मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा संवाद कार्यक्रम में पधारे प्रदेश अध्यक्ष महेश जलान से मारवाड़ी समाज के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए पुस्तकालय खोलने की मांग की गई है। उक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने बताया कि समाज की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर पुस्तकालय खोला जाएगा, जिससे बच्चों को पढ़ने में सहूलियत प्रदान होगी।

chat bot
आपका साथी