मांगों को लेकर ममता दीदी ने पीएचसी में की बैठक

संसू कुर्साकांटा (अररिया) अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:11 PM (IST)
मांगों को लेकर ममता दीदी ने पीएचसी में की बैठक
मांगों को लेकर ममता दीदी ने पीएचसी में की बैठक

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में कार्यरत ममता दीदी द्वारा बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता गायत्री देवी ने किया। जानकारी देती ममता दीदी अंजली देवी ने बताया कि ममता दीदी के सामने अर्थाभाव के कारण भूखे रहने की स्थिति आ गई है। जब ममता दीदी का चयन पीएचसी द्वारा किया गया था उसके कुछ दिन बाद ही सरकार द्वारा ममता दीदी का मानदेय 18 हजार रुपये प्रति माह करने की घोषणा की गयी थी। लेकिन सरकार द्वारा घोषित निर्णय भी मानो बंद बस्ते में पड़ा है । उन्होंने बताया कि पीएचसी में प्रसव को लेकर आने वाली गर्भवती महिला का प्रसव के उपरांत प्रत्येक प्रसूति 3 सौ रुपया पारिश्रमिक कहें या फिर मानदेय दिया जाता है। जिसमें पीएचसी में कार्यरत 13 ममता के बीच राशि का वितरण किया जाता है। ऐसे में एक ममता को सरकार द्वारा जारी दैनिक मजदूरी भी नहीं मिल पाता है। उनकी मांगों में मुख्य रूप से सम्मानजनक मानदेय देने व सेवाकाल 60 वर्ष करने की मांग शामिल है।

बैठक में ममता दीदी में पवित्री देवी, मंजूषा देवी, जानकी देवी, जितनी देवी, गौरी देवी, पानो देवी, अंजली देवी, मुनियां देवी, अंजली देवी, श्यामा देवी, मुंदेश्वरी देवी, मसोमात अनकला देवी समेत अन्य मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी