महमुदुर्र रहमान अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किए गए मनोनीत

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को शहर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:08 AM (IST)
महमुदुर्र रहमान अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किए गए मनोनीत
महमुदुर्र रहमान अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किए गए मनोनीत

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को शहर के मिडिल स्कूल चौक के समीप अवस्थित जाहिद साहब के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली ने किया। आयोजित बैठक में राज्य के विभिन्न जिला से जिला कमेटी के अध्यक्ष व सचिव सहित कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उर्दू भाषा के विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया व उर्दू भाषा को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया गया। उर्दू भाषा के शिक्षकों को मिल जुल कर भाषा के विकास के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक के दौरान ही संगठन का विस्तार करते हुए अररिया, मधुबनी, मधेपुरा व सुपौल सहित अन्य जिला के कमिटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक के दौरान ही सर्वसम्मति से अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर फारबिसगंज निवासी व थाना मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक महमूद उर्ररहमान को मनोनीत किया गया जबकि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कटिहार निवासी हबीब इलाही को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर फारबिसगंज निवासी अलहाज मो शमशाद हुसैन को मनोनीत किया गया। इसकी पुष्टि अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब चौधरी वासिल अली ने की। बैठक के दौरान ही संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रुस्तम अली आजाद के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के शांति के लिए अल्लाह से दुआ किया गया। उनके सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मधेपुरा जिलाध्यक्ष मो. उमर अली, मधुबनी जिलाध्यक्ष मिनतुल्लाह रहमानी, सुपौल जिलाध्यक्ष जमातुललैस, मो. सद्दाम हुसैन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, जिला कमिटी अररिया के मुश्ताक आलम, मो. तौहीद आलम, रेहान आलम, मो. सरफराज अहमद, ऐहतसाम, इनाम कैसर, हबीब इलाही कटिहार सहित अन्य मौजूद थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित अन्य जिला के जिलाध्यक्षों को मुख्य रूप से शमशाद आलम बक्सर, मो. अशफाक आलम, मो. इश्तियाक आलम सीतामढ़ी, वसी अख्तर मधुबनी, मो. ऐहतसाम अकरम जहानाबाद, वसी उल हक बेगूसराय, अबरार अहमद सारण, डा. साजिया अली छत्तीसगढ़, साजिद निसार अहमद महाराष्ट्र, डा फरीद रहमान तालिब हसन, अम्मान अली, सादाब कौशल यूपी सहित अन्य ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी