मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी की हुई पूजा

जासं अररिया शारदीय नवरात्र को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया है। एक तरफ चुन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 12:21 AM (IST)
मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी की हुई पूजा
मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी की हुई पूजा

जासं, अररिया: शारदीय नवरात्र को लेकर माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया है। एक तरफ चुनावी मतगणना तो दूसरी तरफ मां का जयकारा लग रहा है। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन स्वरूप कुष्मांडा देवी की पूजा-अर्चना भक्तों के भक्ति भाव से की गई। अररिया ठाकुरबारी में सुबह शाम मां की आरती हो रही है। शाम का माहौल देखने लायक रहता है। मंदिर में मां के जयकारे जमकर लगा रहे है। क्या पुरूष क्या महिलाए व बच्चे भी आरती में शामिल होकर संयुक्त रूप से मां का जयकारा लगा रहे है। यदि भक्त सच्चे मन से माता से मन्नत मांगते हैं तो माता भक्तों की मन्नत पूरा करती है। मंदिर में दूर दराज से लोग आकर ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर पूजा करने पहुंचते हैं। कोरोना को लेकर पिछली बार की तरह इस बार भी रहेगा। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। पूजा के दौरान भक्तों को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित कृष्णकांत तिवारी ने कोरोना को लेकर इस बार भी गाइड लाइन का पालन करना होगा। हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं मिला है। फिर भी पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी लोगों से कहा गया है कि जो भी श्रद्धालु मां का दर्शन करने आएंगे वे मास्क लगाकर ही प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करना होगा।

संवाद सूत्र, फुलकाहा के अनुसार रविवार को मां दुर्गा के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना के साथ हीं बच्चों बूढ़ों एवं युवा साधकों में नवमीं का उत्साह जोर पकड़ने लगा है। नवमीं में अभी चार दिन बांकी है। इधर नरपतगंज थाना क्षेत्र समेत फुलकाहा थाना क्षेत्र, घूरना थाना क्षेत्र एवं बसमतिया ओपी क्षेत्र में पूजा पंडालों एवं मंदिरों के इर्द गिर्द मेलानुमा माहौल बन गया है। मेले में दुकान लगाने वाले एवं खिलौना बेचने वाले लोगों ने जगह तलाशना शुरू कर दिया है जहां वे अपने सामानों की जोरदार बिक्री कर सके। बाजारों में कपड़े, फल, पूजन सामग्री मिठाई, बर्तन आदि की बिक्री जोरों पर है। इसके अलावा कुम्हारों की बर्तन भी खूब बिक रहे हैं प्रसाद में सबसे अधिक हाजीपुरी केला एवं चंपा केला की बिक्री हो रही है। जानकार लोगों के मुताबिक फलों की कीमत इस बार आम बजट के भीतर है। कश्मीरी सेब भी महज 90 से रुपये एक सौ रुपये किलो में बिक रहे हैं। कपड़े एवं रेडीमेड कपड़े दुकानदारों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण गरीब अमीर एवं मध्यवर्गीय लोग भी आसानी से बजट के भीतर कपड़े खरीद पा रहे हैं। पूजा कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने पूजा पंडाल को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आयोजक इस बार बेहतर देने के प्रयास में है वहीं अधिकतर जगहों पर मूर्ति कलाकारों ने माता के प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे दिया है। जबकि कुछ जगह पर प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नरपतगंज बाजार, फुलकाहा बाजार, घूरना, बसमतिया, सोनापुर, सुरसर, डुमरिया, मिरदौल आदि जगहों पर दमदार मेला लगता है जहां निकटवर्ती प्रखंड के श्रद्धालु सहित पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु भी पूजा अर्चना करने तथा मेले का आनंद उठाने पूजा पंडालों तक पहुंचते हैं। उधर नवरात्र के उपासना करने वाले भक्तों ने पांचवे दिन पूरे कर लिए हैं उन्हें भी नवमीं का बेसब्री से इंतजार है ताकि कुमारी कन्याओं को भोजन कराकर माता के व्रत को पूरा किया जा सके मान्यता है। नवरात्रि के नौं दिन पूरा होते हैं कुमारी कन्याओं को भोजन कराने तथा दान दक्षिणा देने के बाद माता का व्रत पूर्ण होता है इस दिन साधकों को सिद्धि मिलती है पुजारियों को मनचाहा फल मिलता है। संसू, रेणुग्राम के अनुसार शारदीय नवरात्र में महाशक्ति का प्रतीक देवी दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा आराधना रविवार को श्रद्धा भक्ति के साथ की गई। इस मौके पर खवासपुर,सिमराहा,मधुबनी आदि दुर्गा मंदिरों में देवी प्रार्थना, आरती,बंदना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वही पूजा स्थलों पर पंडाल,तोरणद्वार आदि का निर्माण कार्य जोर शोर से जारी है।

chat bot
आपका साथी