इलेक्ट्रानिक व्यवसायी ने आवास में घुसकर मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज के दरभंगिया टोला में हथियार के बल पर घर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:45 PM (IST)
इलेक्ट्रानिक व्यवसायी ने आवास में घुसकर मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
इलेक्ट्रानिक व्यवसायी ने आवास में घुसकर मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज के दरभंगिया टोला में हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर बारह लाख रुपए नगद के अलावा तकरीबन आठ लाख के जेवर जेवरात की लूट का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर जांच में जुट गई है। पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमे उन्होंने अपने सौतेले भाई सहित चार के विरुद्ध आरोप लगाया है। पीड़ित पेशे से व्यवसायी हैं जो शहर के स्टेशन चौबक के समीप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के प्रोपराइटर हैं। पीड़ित व्यवसायी का नाम मो. शाकिर हुसैन बताया गया है जो वार्ड संख्या बारह निवासी स्व.अली हुसैन का पुत्र है। पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि बीती रात करीब साढ़े नो बजे लोहे के मुख्य गेट पर काफी जोर से धक्का के साथ साथ लोहे से पीटने लगा। गेट नही खोले जाने पर उसे तोड़ते हुए आधा दर्जन से अधिक लोग घर में प्रवेश किया। पीड़ित के अनुसार उक्त लोग अपने अपने हाथों में पारंपरिक हथियार लिए हुए थे। उक्त सभी के द्वारा जबरन रूम में प्रवेश करने के बाद हथियार के बल पर सभी सदस्यों को बंदी बनाते हुए गोदरेज की चाभी की मांग करने लगे। जहां विरोध करने पर मारपीट करने के साथ साथ सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस क्रम में मेरे छोटे भाई मो. साकिर को लहूलुहान कर दिया जिसके बाद मैं भी बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद मेरी पत्नी के गले का चैन छीनते हुए पूरे परिवार को एक कमरे में बंद करते हुए घर में रखे गोदरेज अलमीरा को खोलकर उसमें रखे नगद बारह लाख रुपए के अलावा आठ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर जेवरात लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी व बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के पहुंचे लोगों के द्वारा सभी को बंद कमरे से बाहर निकाला गया। पीड़ित ने किसी तरह जान बचने का हवाला देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा कराए जाने की बात कही। घटना के बाद थाना में सौंपे गए आवेदन में पीड़ित व्यवसायी ने अपने सौतेले भाई फिदा हुसैन सहित तीन भतीजों में क्रमश: मो. अनबर, आमिर सुबहानी एवं मो. अकबर को आरोपित किया है।

chat bot
आपका साथी