बैंक से पेंशन निकालकर लौट रही वृद्धा के उड़ाए 35 हजार रुपये

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज के स्टेट बैंक इंडिया मुख्य शाखा के समीप सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:20 PM (IST)
बैंक से पेंशन निकालकर लौट रही वृद्धा के उड़ाए 35 हजार रुपये
बैंक से पेंशन निकालकर लौट रही वृद्धा के उड़ाए 35 हजार रुपये

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज के स्टेट बैंक इंडिया मुख्य शाखा के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने बैंक से पेंशन के रुपये निकालकर अपने पुत्र के साथ घर जा रही वृद्ध महिला के बाइक की डिक्की तोड़कर 35 हजार रुपये चोरी कर लिया। घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा बैंक परिसर से ही थानाध्यक्ष व डीएसपी को फोन करके दिया गया जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। मामले में पीड़ित वृद्ध पेंशनधारी महिला सुभद्रा देवी दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 निवासी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने पुत्र सुरेंद्र प्रसाद की बाइक संख्या बीआर 38 डी 5054 पर बैठकर एसबीआई मुख्य शाखा में अपने खाता संख्या 1150 5877 158 से पेंशन के रुपये निकालने के लिए आई थी। उसने अपने खाते से 35 हजार रुपये निकाले। रुपये निकालने के पश्चात वह अपने पुत्र के साथ बैंक से बाहर निकली और बाइक की डिक्की में झोले में 35 हजार रुपया नगद, बैंक का पासबुक, पैन कार्ड एवं पेंशन पेमेंट ऑर्डर का मूल प्रति रख दिया। पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर छुआ पट्टी चौक पहुंची। जहां एक दुकान में सामान खरीदने के लिए उतरी और दो मिनट के अंदर ही जब वह वापस पहुंची तो उसके बाइक का डिक्की खुला हुआ था एवं उसमें रखे झोला जिसमें रुपये व कागजात था वह गायब था। पीड़ित महिला ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया गया है। घटना की जानकारी थाना में आवेदन के माध्यम से दी जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि डिक्की से रुपये गायब होने की जानकारी फोन पर पीड़ित के द्वारा दी गई है। अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी