राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी

सिविल कोर्ट परिसर में सभी तैयारियां हो चुकी है पुरी। मामले का त्वरित निष्पादन के लिए ग्यारह बेंच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 12:27 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी

सिविल कोर्ट परिसर में सभी तैयारियां हो चुकी है पुरी।

मामले का त्वरित निष्पादन के लिए ग्यारह बेंच गठित किया गया

-जिला न्यायाधीश साढे दस बजे कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

संसू, अररिया: अररिया सिविल कोर्ट परिसर में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। जहां सुलह-समझौते की बहार बहेगा। लोक अदालत में दोनों पक्षों की सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सुलहनीय वादों का निष्पादन होगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दोनों पक्षकारो के बीच आपसी सहमति से मामले निष्पादन होने से कोर्ट परिसर में सुलह समझौता की बहार बहेगा। इसलिए वादकारियों सहित सभी जरूरतमंद से अपील है कि आप पहले आइये और पहले पाइये के तहत इस कार्यक्रम से लाभान्वित हों। यह बातें शुक्रवार को अररिया के एडीजे सप्तम सह डीएलएसए सचिव धीरेंन्द्र कुमार ने जिला न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष पीयूष कमल दीक्षित के हवाले से कही।

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएलएसए अध्यक्ष सह जिला न्यायाधीश पियुष कमल दीक्षित साढे़ दस बजे करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अररिया के जिला न्यायाधीश सह डीएलएसए दीक्षित काफी तत्पर है। वादकारियों एवं जरूरतमंद लोगों के मामले का त्वरित निष्पादन को लेकर कुल ग्यारह बेंच गठित किया गया है। साथ ही कार्यक्रम की सफलता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां न्यायिक अधिकारियों सहित प्रतिनियुक्त अधिवक्तागण अपने अपने बेंच के सुलहनीय वादो का त्वरित निपटारा में सार्थक भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला न्यायाधीश द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। डीएलएसए सचिव सह एडीजे धीरेंद्र कुमार ने कहा यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के दिशा-निर्देश पर आयोजित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी