महिला की हत्या मामले में डाग स्क्वायड की ली गई मदद

एसडीपीओ व सिकटी थानाध्यक्ष ने मृतका की मां व बेटा बेटी से की पूछताछ की संसू सिकटी(अर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:15 AM (IST)
महिला की हत्या मामले में डाग स्क्वायड की ली गई मदद
महिला की हत्या मामले में डाग स्क्वायड की ली गई मदद

एसडीपीओ व सिकटी थानाध्यक्ष ने मृतका की मां व बेटा, बेटी से की पूछताछ की

संसू, सिकटी(अररिया): सिकटी के बरदाहा थानाक्षेत्र के पोठिया गांव में एक महिला की गला रेतकर की गई हत्या मामले में डाग स्क्वायड की मदद ली गई। पहली बार इलाके में आए स्क्वायड डाग को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस मामले पुलिस को हत्या के कारणों एवं हत्यारे को पकड़ने की दिशा में जो भी मदद मिली हो वो तो पुलिस ही जानती है। लेकिन अपराधियों को इससे जरूर भय लगने लगा है। अब अपराध कर छुपना या छुपाना मुश्किल होगा। इस हत्याकांड के जांच के क्रम में एसडीपीओ एवं सिकटी थानाध्यक्ष ने मृतका के घर में बारी बारी से उसकी मां एवं बेटा तथा बेटी से पूछताछ की। एसडीपीओ ने मृतका के पति से भी मोबाइल पर घटना के संभावित कारण एवं उन्हे सुचना मिलने की परिस्थितियों की जानकारी ली। जब तक किसी एक भी हत्यारे की गिरफ्तारी नही हो जाती है। लोगों के जुबान पर शक संदेश के कई आधार के साथ कई तरह की चर्चाएं होती रहेगी। स्थानीय लोगों की जुबान पर हत्या मे स्थानीय के अन्य सहयोगी भी शामिल हो सकते है। जो कांड उदभेदन के बाद ही पता चल सकता है। जांच के

मौके पर सिकटी थाना के अनि गिरिजा पंडित,सअनि शैलेंद्र कुमार,बरदाहा थाना के सअनि राम प्रयाग महतो, हीरा लाल मंडल एवं पुलिस जवान ग्रामीण पुलिस उपस्थित थे। घटनास्थल पर मौजूद मुखिया प्रवीण झा, सरपंच गगनदेव झा, पैक्स अध्यक्ष विकास यादव, पंसस दिनेश्वर मंडल, कुमोद झा, महेंद्र यादव, हरिनारायण प्रमाणिक, विजय विश्वास, पंकज झा, जगत नारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल सहित अन्य ने घटना को जघन्य अपराध बताते हुए हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी