1300 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

संसू, सिकटी(अररिया): कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:44 AM (IST)
1300 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
1300 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

संसू, सिकटी(अररिया): कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को तेजी से पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन कर उम्र सीमा के अनुसार दिया जा रहा है। इसी कड़ी में डीडीसी अररिया के निर्देश पर गुरुवार को सिकटी में विशेष कैंप का आयोजन कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बढ़ाया गया। सिकटी पीएचसी सहित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बरदाहा, पोठिया, भुतहा कें अलावे म वि लेटी, म वि ठेंगापुर, म वि भपटिया, म वि पहाड़ा सहित कुल 21 केंद्रो पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। बीसीएम संदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 1300 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सिकटी पीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर वैक्सीन मुफ्त में दिया जाना है। इसके साथ ही प्रखंड में अब तक कुल 33 हजार 573 लोगों ने वैक्सीन ली। 18 प्लस में 747 ने पहली डोज तथा 91 ने दूसरी डोज का टीका लिया। वहीं 45 से ऊपर के सभी आयु वर्ग में 232 ने पहली तथा 230 ने दूसरी डोज का टीका लगवाया। वही कुल की संख्या में फ्रंट लाईन वर्कर सहित स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस कें कर्मी शामिल हैं। गुरुवार को कुल 25 सौ लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। यहां बता दें कि विशेष शिविर में बोकंतरी पंचायत के पनभिजवा मध्य विद्यालय में 150 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया, जो सभी केंद्रो में अधिकतम रहा। वहीं संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): पीएचसी कुर्साकांटा द्वारा संचालित विभिन्न कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 2390 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डा जमील अहमद ने बताया कि संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को कुल 2390 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने एवं टीकाकरण केंद्र पर भेजने का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी