नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आदर्श पंचायत बनाने का लिया संकल्प

संसू अररिया अररिया प्रखंड के कुसियारगांव पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को महिला ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:01 AM (IST)
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आदर्श पंचायत बनाने का लिया संकल्प
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आदर्श पंचायत बनाने का लिया संकल्प

संसू अररिया: अररिया प्रखंड के कुसियारगांव पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को महिला एवं बाल विकास केंद्र अररिया द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया। पंचायत स्थित आरटीसी सह पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित कर सभी को सम्मानित किया गया। संस्था की सचिव सुष्मिता ठाकुर ने अपने हाथों सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। मौके पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मानिक चंद सिंह सरपंच मुजाहिद आलम के अलावा सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे। मौके पर संस्था की सचिव सुष्मिता ठाकुर ने बताया कि नव निर्वाचित मुखिया पिछले पंद्रह साल से साक्षरता में पंचायत प्रेरक के रूप में अपने पंचायत और प्रखंड में निरक्षरता रूपी कलंक को मिटाने का काम किया है। प्रखंड की टीम में मानिक चंद जी हमलोगों के साथ मिलकर साक्षरता अभियान में बेहतर काम किया है। साक्षरता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को अपनी कठिन परिश्रम के कारण लोगों ने उन्हें अपने पंचायत का मुखिया बनाकर सेवा करने का मौका दिया है। मौके पर मुखिया, सरपंच और सभी वार्ड सदस्यों ने अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि और पंचायत की समस्त जनता के साथ मिलकर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम करूंगा। मौके पर साक्षरता के केआरपी कमर मासूम, नीरज ठाकुर, सदानंद मंडल आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। सम्मानित होने वाले प्रतिनिधि में मुखिया मानिक चंद सिंह, सरपंच मुजाहिद आलम, समिति रंजन देवी, वार्ड सदस्य समोरा खातून, सहजादी, दिलीप कुमार, संजू देवी, दीपक ऋषिदेव, विद्यानंद, वाजउद्दीन, सोबरा खातून, मु अकबर, मुन्नी देवी, ममता देवी,सुफ अली और मुकेश विश्वास आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी