केरल से घर लौट रहे मजदूर का मिला शव

संसू रानीगंज(अररिया) रानीगंज थाना क्षेत्र हांसा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक निवासी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:44 PM (IST)
केरल से घर लौट रहे मजदूर का मिला शव
केरल से घर लौट रहे मजदूर का मिला शव

संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र हांसा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक निवासी 35 वर्षीय मजदूर मनोहर मेहता का केरल से ट्रेन के रास्ते घर लौटने के क्रम में दानापुर स्टेशन पर ट्रेन में उनका शव पाया गया। मजदूर की मौत होने की बात दानापुर पुलिस ने लक्ष्मीपुर उनके घर फोन कर सूचना दिया। मामले को लेकर उनकी पत्नी रोते बिलखते हुए बताया कि करीब तीन चार माह पूर्व अनंत पूजा के समय पूजा के बाद गरीबी हालत में मजदूरी करने केरल गये थे। फोन पर बातचीत होता था। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। रविवार को केरल में ट्रेन पकड़ने से पहले व ट्रेन पकड़ने के बाद भी बात चीत हुआ। बुधवार की देर रात में करीब एक बजे दानापुर रेल पुलिस फोन कर पति मनोहर की मौत होने की सूचना दिया। रेल पुलिस ने बताया कि ट्रेन पर उनका शव मिला। मौत कैसे हुआ कुछ नहीं बताया।जिसके बाद ग्रामीणों से आरजू मिन्नत कर पति के अंतिम दर्शन करने की गुहार लगाने पर ग्रामीणों ने गांव से एक स्कार्पियो गाड़ी कर उनके बूढ़े पिता के साथ कुछ ग्रामीण दानापुर गए। जहां दानापुर रेल पुलिस द्वारा मनोहर के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए उनके स्वजनों को सौंप दिया।जिसके बाद एम्बुलेंस से शव को लेकर शुक्रवार की अहले सबुह लक्ष्मीपुर पहुंचा।जिसके बाद उनका दाह संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मनोहर मेहता दो भाई थे। बड़े भाई का पहले ही पंजाब में मजदूरी करने के दौरान मौत हो गया है। बहुत ही गरीब परिवार है। मृतक मनोहर अपने पीछे पत्नी रिकी व दो छोटे छोटे बच्चे जिसमें पांच वर्षीय बड़ी बेटी सोनाक्षी व चार वर्ष का पुत्र शिव शक्ति साथ मे बूढ़े मां बाप का परवरिश कैसे होगा गांव वाले ने चिता जाहिर किया।ग्रामीणों ने नाराज होते हुए बताया कि मदद के लिए कोई जनप्रतिनिधि सामने नहीं आये।सांसद व स्थानीय विधायक को भी मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई साथ नहीं दिया।तब जाकर गांव में चंदा कर उनके शव को लाने का प्रबंध किया गया। वही उनकी पत्नी रिकी ने बताया कि उनका पति का हत्या किया गया है।क्योंकि बुधवार को पति से बात हुई था।उन्होंने कहा था। कि गुरुवार को 10 बजे दिन तक घर पहुंच जायेंगें।लेकिन रात में ही उनकी मौत की खबर आई।

chat bot
आपका साथी