सांसद ने कहा कि जल्द किसानों की समस्या होगी दूर

जागरण संवाददाता अररिया चार सौ मैट्रिक टन इफ्को डीएपी के रैक लगवाने का आदेश निकल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:18 PM (IST)
सांसद ने कहा कि जल्द किसानों की समस्या होगी दूर
सांसद ने कहा कि जल्द किसानों की समस्या होगी दूर

जागरण संवाददाता, अररिया : चार सौ मैट्रिक टन इफ्को डीएपी के रैक लगवाने का आदेश निकल गया है। एक से दो दिनों के भीतर पूर्णिया रैक प्वाइंट से जिले पैक्सों में डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी। यह बातें अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार को दूरभाष पर बताई। उन्होंने कहा कि वे लगातार किसानों की समस्याओं को दूर कराने के लिए प्रयासरत हैं। उर्वरक मंत्री, निदेशक व विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उर्वरक मंत्री व निदेशक को यहां के किसानों की समस्या से अवगत कराया गया है। उनके प्रयास से जिले के किसानों के लिए चार सौ मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराया जा रहा है।

चितित हैं किसान :

सांसद ने कहा कि इनदिनों जिले के किसानों में डीएपी व अन्य उर्वरक की किल्लत से चितित हैं। अररिया सहित सीमांचल के किसान रबी फसल की बोआई को लेकर उर्वरक की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। समय पर खेती नहीं होने पर किसानों की समस्या और भी विकराल हो जाएगी। डीएपी के किल्लत को देखते हुए भारत व बिहार सरकार के मंत्री व विभागीय निदेशक से लगातार संपर्क में है। परेशानियों को कम कराने की कोशिश में जुटे हैं।

कालाबाजारी पर पर अंकुश :

सांसद ने कहा कि डीएपी व अन्य उर्वरक के कालाबारी रोकने लिए विभागीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है। उचित दामों पर उर्वरक उपलब्ध कराने को कहा गया है। कहा कि उर्वरक की कमी जिले के किसानों को नहीं हो। इसके लिए लगातार भ्रमण कर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराएंगे।

नगदी फसल के रूप में होती है मक्का की खेती:

सांसद ने बताया कि अररिया सहित सीमाचंल क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर किसान नगदी फसल के रूप में मक्का व गेंहू की खेती करते हैं। एक पहले तो बेमौसम के बारिश के चलते धान की खेती को नुकसान पहुंचा है। अभी मक्का व गेंहू की बोआई में जुटे हैं। किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए वह प्रत्यन्नशील है।

chat bot
आपका साथी