बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में कमी, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन प्रभावित

संसू पलासी (अररिया) पलासी प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:12 AM (IST)
बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में कमी, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन प्रभावित
बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में कमी, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन प्रभावित

संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में कमी का सिलसिला रविवार को भी जारी है। वहीं बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों से आवाजाही प्रभावित हो रही है। साथ ही धान फसल व बकरा नदी के किनारे बने कोढ़ैली- ककोड़वा डेहटी तटबंध भी क्षतिग्रस्त हो गया।

गौरतलब हो कि बीते बुधवार को बकरा व रतवा नदी नदियों में आयी उफान से नदियों का पानी प्रखंड के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में फैल गया था। प्रखंड के छपनियां, भट्टाबाड़ी, धर्मगंज, छतराबाड़ी, बकेनियां, सोहदी, जरिया खाड़ी, बेलगच्छी, कोढ़ैली,मालद्वार, काचमोह, डेहटी, भंगोरा, भीखा, बुद्धि, काशीबाड़ी, गोसाईपुर, सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में पानी फैल गया था। वहीं विनोद ऋषिदेव, राजकुमार यादव, उपेन्द्र यादव, दरोगी सरकार, भोला यादव, विनोद करदार, संजीत ठाकुर आदि ने बताया कि बीते दिनों आयी बाढ़ के कारण धर्मगंज से बरदाहा सड़क धर्मगंज अस्पताल के समीप, धर्मगंज से भट्टाबाड़ी सड़क दो जगहों पर कट गया। धर्मगंज से पिपरा कोठी सड़क, बकेनियां से धर्मगंज, जहांनपुर से बकेनियां प्रधानमंत्री सड़क बकेनियां स्कूल के समीप व गांव में , डकैता कल्वर्ट टोला से डकैता - बकेनियां जाने वाली सड़क, मालद्वार से मटियाटोल जाने वाली सड़क कट जाने व साथ ही विभिन्न ग्रामीण सड़कों के गड्ढों व डायवर्सन में पानी भर जाने के कारण आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही धान फसल के डूबे रहने से भी धान फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उक्त सबों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क मरम्मती करवाने तथा किसानों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। उक्त सबों बताया कि सड़क मरम्मत नहीं करने से आगामी पंचायत चुनाव भी प्रभावित होगा? वहीं नदी के जल स्तर में हुई कमी के बाद कटाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी