बूथ संख्या 344 व 345 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय ऋ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:14 AM (IST)
बूथ संख्या 344 व 345 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न
बूथ संख्या 344 व 345 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय ऋषिदेव टोला बूथ संख्या 344 एवं 345 पर शनिवार को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया गया। जबकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए मतदान कर्मी को कई तरह के दिशा निर्देश दिए साथ हीं बूथ के आसपास मिलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम दिन भर मतदान केंद्र सहित आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। ज्ञातव्य हो की नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में चौथे चरण में होने वाले 20 अक्टूबर को जारी पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान फरही पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 344 एवं 345 पर मतदान के दौरान उपद्रवी तत्वों के द्वारा ईवीएम के साथ छेड़छाड़ व बैलट फाड़ने का मामला सामने आया था। जिसके बाद जिला अररिया पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि जिला पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों मतदान केंद्र को रद कर फिर से मतदान कराने के निर्देश जारी किए थे। फिर से मतदान के दौरान शनिवार की सुबह अचानक मतदान के लिए लोगों का भीड़ मतदान केंद्र पर उमड़ पड़ा। मतदान को लेकर लोगों में अधिक उत्साह देखा गया। यही वजह है कि दोपहर तक लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग कर लिया था। जिसके बाद मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा वहीं मतदान कर्मी अपने ड्यूटी पर सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी