मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के चेतना सत्र की प्रकाशित खबर को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई, शिक्षकों में खुशी

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के चेतना सत्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:38 PM (IST)
मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के चेतना सत्र की प्रकाशित खबर को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई, शिक्षकों में खुशी
मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के चेतना सत्र की प्रकाशित खबर को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई, शिक्षकों में खुशी

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के चेतना सत्र दैनिक जागरण में प्रकाशित ़खबर का कटिग एवं फोटो को टीचर्स आफ बिहार के फेसबुक पेज पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार यादव के द्वारा पोस्ट करने के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्वीट किया है। इसके लिए टीचर्स आफ बिहार के डिस्ट्रिक्ट मेंटर सह प्राथमिक विद्यालय किशोरी मुखिया टोला भवानीपुर नरपतगंज के प्रधानाध्यापक रंजय कुमार राजन ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया एवं मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के प्रधानाध्यापक सहित वहां के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि टीचर्स आफ बिहार एक ऐसा मंच है जिस पर आप अपने विद्यालय का चेतना सत्र एवं शैक्षणिक क्रियाकलाप का पोस्ट करते हैं तो आपके विद्यालय के क्रियाकलाप को जिला हीं नहीं राज्य के सभी पदाधिकारी एवं देश विदेश के लोग भी आपके विद्यालय की सराहना करेंगे। इसलिए आप सभी शिक्षकों से विनम्र अपील है कि आप भी अपने विद्यालय का चेतना सत्र एवं शैक्षणिक क्रियाकलाप और विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की अखबार का कटिग एवं फोटो टीचर्स आफ बिहार के फेसबुक एवं टीचर्स आफ बिहार के व्हाट्सएप ग्रुप में डालें। टीचर्स आफ बिहार के द्वारा निशुल्क आनलाइन शिक्षा भी दी जाती है जो गरीब बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सहित अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा लगातार टीचर्स आफ बिहार के फेसबुक पेज पर डालें गये सबसे अच्छे कार्य करने वाले सरकारी स्कूलों के अखबार कटिग व फोटो को लाइक किया जा रहा है इससे शिक्षकों में काफी उत्साह है।

chat bot
आपका साथी